2211 हेड में राशि नहीं टपकाने से ए.एन.एम.दीदियों को वेतनादि नहीं मिल रहा है और बैंक ऋण रिकवरी नोटिस पर नोटिस भेज रहीआखिरकार क्यों नहीं नियमित वेतनादि मिल रहा है सरकार खुलासा करें माननीय पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश स्वत: संज्ञान ले
पटना,31 जनवरी। हमलोग वेतनभोगी हैं और हमलोगों को नियमित वेतन न मिले तो हमलोगों की हालात कैसी हो जाएगी? यह सवाल पटना जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कार्यरत ए.एम.एम. का है जिन्हें वेतनादि नियमित नहीं रहा है.किसी को 18 तो किसी को 15 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. वेतनभोगी ए.एन.एम.व उसके परिवार वालों की जिंदगी उधारू बन गया है.हर काम उधारे हो हो रहा है. राशन उधार, स्कूल फीस उधार और तो और भगवान की मनौती उधार ही उतारी जा रही है.हर पर्व त्योहार भी बेरौनक ही कटा.बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों परेशान हैं.
बैंक ऋण रिकवरी को लेकर नोटिस पर नोटिस:
एक फिल्मी डायलॉग है तारीख पर तारीख..इसी तर्ज पर भारतीय स्टेट बैंक की दानापुर शाखा के शाखा प्रबंधक को लाख समझाने के बावजूद भी ऋण रिकवरी को लेकर नोटिस पर नोटिस भेजते जा रहे हैं.नोटिस के साथ धमकी भी देते हैं कि पुलिस के साथ आकर आबरू उतार देंगे.अब इस स्तर तक की परेशानी वेतनभोगी ए.एन.एम.दीदी लोग उठा रही हैं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ठोस कदम उठाकर वेतन की समस्या को हल कर देना चाहिए.
परियोजना आधारित कार्यक्रम में शामिल हैं ए.एन.एम.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना आधारित कार्यक्रम में शामिल ए.एन.एम.को 2211 हेड से वेतनादि मिलता है.इसमें केंद्रीयांश 60 प्रतिशत और राज्यांश 40 प्रतिशत है.इससे मिलता है वेतनादि.हिसाब-किताब में देर सबेर होने के कारण वेतन मिलने में विलम्ब हो रहा है. या और किसी गोपनीय वजह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है इसका खुलासा होना चाहिए.खैर इसका खामियाजा तो 2211 हेड वाले राज्यकर्मियों को ही भुगतना पड़ रहा है. 2211 हेड में राज्य सरकार राशि डालने संपूर्ण बकाया अदा कर दें.खुद परियोजना की राशि को अपने कोष में जमा कर लें.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें