तूरा, 30 जनवरी, मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में स्थित एक चर्च में नकाबपोश लोगों के एक समूह ने बुधवार की तड़के हमला कर तोड़-फोड़ की, जिससे इसमें कम से कम दो पादरी घायल हो गए । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने चर्च परिसर में तोड़फोड़ की और एक लाख रुपये से अधिक नकद लेकर फरार हो गए । पुलिस ने बताया कि पिछले एक महीने में गारो हिल्स में चर्चों में डकैती का यह चौथा मामला है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि इन सभी मामलों में किसी एक ही गिरोह का हाथ है । पुलिस अधीक्षक एम जी आर कुमार ने बताया, ‘‘आधी रात के बाद करीब एक बजे लगभग 20 की संख्या में अज्ञात गुंडे यहां डोमिनिक सेवियो मिशन में घुसे और फादर थॉमस जॉन तथा डेनियल एम संगमा को बांध दिया और उनपर लोहे की छड़ से हमला किया ।उन्होंने बताया कि जिस समय हमलावरों ने वहां प्रवेश किया, उस दौरान बिजली नहीं थी ।उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद उन्होंने चर्च में तोड़फोड़ की और लगभग सवा लाख रुपये तथा दो स्मार्ट फोन लेकर फरार हो गए ।’’ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अधिकारियों का एक दल मामले की जांच कर रहा है।
बुधवार, 30 जनवरी 2019
मेघालय के चर्च में तोड़फोड़, पादरी घायल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें