बेगूसराय : जॉर्ज फर्नांडिस का निधन देश के लिये अपूर्णीय क्षति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 जनवरी 2019

बेगूसराय : जॉर्ज फर्नांडिस का निधन देश के लिये अपूर्णीय क्षति

begusaray-condolance-to-jorge-fernandis
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय वासियों की ओर से जॉर्ज फर्नांडिस को शत शत नमन के साथ भावभीनी श्रद्धाञ्जलि। देश के कद्दावर राजनेता एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।वे करीब 88 वर्ष के थे और अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे। उन्होंने  आज सुबह करीब 07 बजे दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। श्री फर्नांडिस के निधन से एक युग का अंत हो गया,उल्लेखनीय है कि जॉर्ज फर्नांडिस  का जन्म 03 जून 1930 को हुआ था।उन्होंने 1974 में रेल हड़ताल के बाद देश में गद्दावर राजनेता की पहचान हासिल की।देश में आपातकाल (इमरजेंसी) के दौरान श्री फर्नांडिस दाढ़ी रखकर और पगड़ी पहनकर सिख का भेष धारण किया था।गिरफ्तारी के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों को गीता का श्लोक सुनाकर उनका क्षमतावर्धन करते थे तथा उनमें देश प्रेम का जज्बा पैदा करते थे। श्री फर्नांडिस जेल के बाहर और अंदर पूरी बेबाकी के साथ देश में आपातकाल लगाये जाने का विरोध कर अपने कांग्रेस विरोधी व्यक्तित्व को भारत में स्थापित करने में सफलता अर्जित की।वे 09 बार लोकसभा के सदस्य के साथ कालक्रम में राज्यसभा के भी सदस्य रहे।एक सांसद के तौर पर उनका आखिरी कार्यकाल राज्यसभा में अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच था। श्री फर्नांडिस देश के रक्षा , संचार , उद्योग और रेल मंत्री रहकर इन मंत्रालयों को अलग पहचान दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: