श्रीनगर 28 जनवरी, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार को यहां से रवाना हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर आखिरी भारतीय सैन्य चौकी कमान चौकी के लिए बस आज सुबह श्रीनगर के बेमिना से रवाना हुई। उन्होंने बताया कि बस के उरी में व्यापार सुविधा केन्द्र (टीएफसी) पहुंचने पर कमान चौकी की ओर जाने से पहले यात्री इसमें सवार होंगे। यात्रियों की वास्तिवक संख्या दोपहर बाद सीमा पार पहुंचने पर पता लग सकेगी। उन्होंने बताया कि पीओके से आने वाली बस के यात्रियों की संख्या के बारे में भी शाम तक यहां पहुंचने पर पता लगा पायेगा। गौरतलब है कि यह बस सेवा सात अप्रैल 2005 को शुरू हुई थी ताकि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के लोग अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट के बजाय यात्रा परमिट पर अपने परिजनों से मिल सकें। इस बस के जरिये वर्ष 1947 में विभाजन के बाद अपने परिजनों से अलग हुए हजारों लोगों को एक-दूसरे से मिला चुकी है।
सोमवार, 28 जनवरी 2019
कारवां-ए-अमन बस पीओके के लिए रवाना
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें