मजदूरों का नेता व प्रखर सांसद जौर्ज फ़र्नांडिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 जनवरी 2019

मजदूरों का नेता व प्रखर सांसद जौर्ज फ़र्नांडिस

condolence-to-jorge-fernandez
दिल्ली। अब हम लोगों के बीच जौर्ज फ़र्नांडिस नहीं रहे। 88 साल के थे। दुनिया के महान समाजवादी नेता थे। उनके निधन से रेलवे मजदूरों में काफी दुख है। जौर्ज फ़र्नांडिस जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है। पूर्व रक्षा मंत्री, बिहार के मुजफ्फरपुर से पांच बार और नालंदा से भी सांसद रह चुके। श्रीमती लैला फ़र्नांडिस ने अधिकृत जानकारी दी है कि प्रखर समाजवादी नेता जौर्ज फ़र्नांडिस का  31 जनवरी को 11 बजे  प्रार्थना ,S - 114 ,पंचशील पार्क, ( पार्थिव शरीर को  आर्मी के ट्रक  द्वारा  निवास से लोधी रोड ले जाया जाएगा )। 31 जनवरी,बृहस्पतिवार को 3 बजे अंत्येष्टि  ,लोधी रोड इलेक्ट्रिक क्रेमोटेरिअम में। 1 फरबरी 2019, शुक्रवार ,
11 बजे ,पृथ्वीराज रोड ,क्रिश्चियन समेंट्री में अस्थि विसर्जन होगा।

श्रद्धांजलि
प्रभु येसु ने बताया है कि जो सत्य पर चलता है वह ज्योति के पास आता है ,जिससे यह प्रकट होता है कि उसका कर्म ईश्वर की प्रेरणा से हुआ है। दिनांक 29.01.2019 के दिन  परमेश्वर की प्रेरणा से प्रेरित सादगी, ईमानदारी के प्रतिक, कर्मयोगी,मुखर , स्पष्टवादी एवं अपने समय के जुझारू नेता आदरणीय जॉर्ज फ़र्नांडिस की मृत्यु से शोकाकुल ईसाई समुदाय के साथ -साथ अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ तथा अन्य समुदाय के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं।

अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ एवं ईसाई समुदाय।
देश के  प्रखर मजबूर व समाजवादी नेता स्वर्गीय जौर्ज फ़र्नांडिस जो पिछले कई बार बिहार से माननीय सासंद रहे । वे रेल मंत्रालय  रक्षा मंत्रालय व अन्य मंत्रालय के  मंत्री होने के  साथ ही स्वर्गीय अटल विहारी बाजपेयी के सरकार मे अच्छे सलाहकार भी रहे। उनकी लम्बी बीमारी के बाद स्वर्ग वास होने पर बिहार ही नहीं अपितु पूरा देश एक महान नेता खो दिया है । हम ईसाई गण उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है । नवगठित किशचियन वेलफेयर एसोसिएशन बिहार पटना , केंद्र व राज्य सरकार से निवेदन करती है कि उनके आदर स्वरूप कोई कार्य योजना आरम्भ किया जाय ताकि बिहार वासी उन्हें हमेशा याद करती रहे । स्वर्गीय फ़र्नांडिस को पुन: श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सत सत प्रणाम ।

कोई टिप्पणी नहीं: