बेंगलुरू, चार जनवरी , जनता दल (सेक्यूलर) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठजोड़ करने से पहले वह क्षेत्रीय दलों के साथ अच्छा व्यवहार करे। बृहस्पतिवार देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए कांग्रेस बड़े भाई की तरह है। इस साल लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने से पहले उसे (कांग्रेस) हमारे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है।’’ गौड़ा ने अपने बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को सलाह दी कि वह गठबंधन सरकार चलाने में आ रही तकलीफों को बर्दाश्त करें। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। मुझे पता है कि गठबंधन सरकार चलाने में कुमारस्वामी को कितनी परेशानियां हो रही हैं। उन्हें लक्ष्य पाने के लिए इसे बर्दाश्त करना होगा। जो भी तकलीफें हों, पार्टी को उसे नजरअंदाज करके हुए आगे बढ़ना होगा।’’ लोकसभा चुनावों में 2:1 के अनुपात में सीटों की साझेदारी को लेकर चल रही बातचीत के संदर्भ में गौड़ा का यह बयान आया है।
शुक्रवार, 4 जनवरी 2019
कांग्रेस को हमारे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए : देवेगौड़ा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें