मधुबनी : को-ऑपरेटिव बैंक के ATM का DM ने किया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 31 जनवरी 2019

मधुबनी : को-ऑपरेटिव बैंक के ATM का DM ने किया शुभारंभ

dm-madhubani-inaugrate-co-opretive-bank-atm
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 31,जनवरी,19 : जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरूवार को स्थानीय थाना मोड़ चैक के समीप स्थित रहिका सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक के जिले के प्रथम ए0टी0एम0 मषीन के परिचालन का फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर श्री विनोद, प्रबंध निदेषक-सह-जिला सहकारिता पदाधिकारी,मधुबनी, बैंक के अध्यक्ष, निदेषक मंडल के सभी सदस्य, खाताधारी एवं संबद्ध सदस्यगण एवं पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि को-आॅपरेटिव बैंक के द्वारा ए0टी0एम0 की शुरूआत एक अच्छी पहल है। जिले के अन्य स्थानों पर भी इसका विस्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक को किसी भी प्रकार के मदद की आवष्यकता होगी उनके द्वारा हरसंभव मदद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा जमा के अनुपात में ऋण का वितरण अधिक हुआ है,परंतु वसूली अपेक्षाकृत नहीं हो पाया है। वसूली हेतु जिला प्रषासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि बैंक के द्वारा धान अधिप्राप्ति के अवसर पर किये जा रहे कृषकों को भुगतान पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही यह भी निदेष दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर अवषेष कृषकों को भी भुगतान किया जाये। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा रहिका सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के भवन पर मिथिला पेंटिंग कराये जाने की इच्छा व्यक्त किया गया। प्रबंधक निदेषक,रहिका सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के द्वारा भवन का जिर्णोद्धार कार्य कर लिये जाने के पष्चात मिथिला पेंटिंग कराये जाने का आष्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: