रांची, 29 जनवरी, झारखंड के खूंटी जिले में एक सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चार कट्टर नक्सलियों को मार गिराया जबकि मुठभेड़ में दो अन्य नक्सली घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कल शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन एवं खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने की घेराबंदी कर दी और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मंगलवार तड़के हुए हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार कट्टर नक्सलियों को मार गिराया जबकि दो अन्य नक्सली घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता है। विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अपने उद्घाटन भाषण में भी राज्यपाल ने राज्य को नक्सल मुक्त करने की बात कही थी।
मंगलवार, 29 जनवरी 2019
झारखंड : खूंटी में भीषण मुठभेड़, चार नक्सली मारे गए
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें