नयी दिल्ली, 30 जनवरी, वैवाहिक माँग सामान्य रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की बढ़ी चमक के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 320 रुपये की तेज छलाँग लगाकर 34,000 के आँकड़े के पार 34,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। औद्योगिक माँग आने और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने से चाँदी भी 330 रुपये की मजबूती के साथ साढ़े सात माह के उच्चतम स्तर 41,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु मई 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। लंदन का सोना हाजिर 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,313.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की बढ़त में 1,319.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस.के. जैन ने बताया कि सोने के भाव पर वैश्विक तेजी का अधिक असर है। स्थानीय स्तर पर जेवराती माँग सामान्य है, लेकिन विदेशी बाजारों में रही तेजी के कारण यहाँ भी इसके भाव बढ़ गये हैं। अमेरिका और चीन के बीच आज शुरू होने वाली बातचीत को लेकर निवेशकों का उत्साह ठंडा है, जिससे उनका रुझान सुरक्षित निवेश में अधिक बना हुआ है। विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.12 डॉलर बढ़कर 15.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
बुधवार, 30 जनवरी 2019
सोना हुआ 34 हजारी, चाँदी साढ़े सात माह के उच्चतम स्तर पर
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें