अरुण कुमार (बेगूसराय) रामजानपुर स्थित बेगूसराय का गौरव शिक्षण संस्थान जो कि सर्वप्रथम स्कूल और स्कूल के बाद अब बी०एड०काॅलेज ने अपने ज्ञान परिसर में संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। डाॅ० शैलेन्द्र प्रताप दुबे, प्राचार्य ने झंडा फहराया। तत्पश्चात सत्र 2018-20 तथा 2017-19 के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। शहीदगीत, राष्ट्रीय गीत-संगीत, कविता तथा भाषण के साथ लघु नाटक- "आओ शिक्षक बने हम" का मंचन किया गया। नाटक का लेखन और निर्देशन किया प्रो० परवेज़ यूसुफ़। नाटक के माध्यम से शिक्षक का दायित्व, शिक्षण-प्रशिक्षण का महत्व के साथ वर्तमान समय में योग्य शिक्षकों की कमी को बताने की कोशिश की गई। संगीत संचालन किया राजीव कुमार ने। नाटक में राजा कुमार,अपर्णा वर्मा, कामिनी,बीना,नीतू,रजनीश कु० रंजन,कंचन, ज्योति,मनीषा,सुजाता आदि प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और अपने अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। मंच संचालन किया 2018-20 की प्रशिक्षु कंचन कुमारी ने। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक परवेज़ यूसुफ़,डाॅ० राजेश सिंह,अनामिका,अंजली, नीलम,कामायनी,सुधाकर पांडे,रूपेश,बिपिन, बिनोद,सूर्यप्रताप,डाॅ० नीरज,अमर आदि सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।
अरुण कुमार (बेगूसराय) रामजानपुर स्थित बेगूसराय का गौरव शिक्षण संस्थान जो कि सर्वप्रथम स्कूल और स्कूल के बाद अब बी०एड०काॅलेज ने अपने ज्ञान परिसर में संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया। डाॅ० शैलेन्द्र प्रताप दुबे, प्राचार्य ने झंडा फहराया। तत्पश्चात सत्र 2018-20 तथा 2017-19 के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। शहीदगीत, राष्ट्रीय गीत-संगीत, कविता तथा भाषण के साथ लघु नाटक- "आओ शिक्षक बने हम" का मंचन किया गया। नाटक का लेखन और निर्देशन किया प्रो० परवेज़ यूसुफ़। नाटक के माध्यम से शिक्षक का दायित्व, शिक्षण-प्रशिक्षण का महत्व के साथ वर्तमान समय में योग्य शिक्षकों की कमी को बताने की कोशिश की गई। संगीत संचालन किया राजीव कुमार ने। नाटक में राजा कुमार,अपर्णा वर्मा, कामिनी,बीना,नीतू,रजनीश कु० रंजन,कंचन, ज्योति,मनीषा,सुजाता आदि प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और अपने अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। मंच संचालन किया 2018-20 की प्रशिक्षु कंचन कुमारी ने। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक परवेज़ यूसुफ़,डाॅ० राजेश सिंह,अनामिका,अंजली, नीलम,कामायनी,सुधाकर पांडे,रूपेश,बिपिन, बिनोद,सूर्यप्रताप,डाॅ० नीरज,अमर आदि सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें