बेगूसराय : जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिये महिलायें भी उत्तरी मैदान में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 31 जनवरी 2019

बेगूसराय : जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिये महिलायें भी उत्तरी मैदान में

jan-akanksha-rally
अरुण कुमार (बेगूसराय) 03 फरवरी को पटना में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली को सफल बनाने को लेकर महिला कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है।नगर के प्रत्येक गाँव, मुहल्ला में घूम घुमाकर जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है तो नुक्कड़ सभा व रैली भी निकाली जा रही है।बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमिता भूषण के निर्देश पर बुुुधवार को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूबी शर्मा के नेतृत्व में रैली निकाल कर जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने का अपील किया गया।वहीं नुक्कड़ सभा के माध्यम से शर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार भी किया।कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण संसद में महिला आरक्षण बिल लंबित है।महिलायें देश की आधी आबादी होने के बावजूद भी आज असुरक्षित महसूस कर रही है।आज केंद्र की मोदी सरकार बड़ी-बड़ी बातें करके महिला सशक्तिकरण का उपहास कर रही है।पीएम मोदी के 5 साल के बाद शासनकाल में महिलायें सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुई है,इसलिए हम सब को अपने अधिकार की लड़ाई लड़नी ही चाहिए।शर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।एनडीए की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ उनके हाथ से निकल चुका है।आगामी लोकसभा चुनाव में उनका सफाया तय है।हमलोगों को बिहार में भी एनडीए को उखाड़ फेंकना है।कहा देश युवा नेता राहुल गांधी के हाथों ही सुरक्षित रहेगा।हमें उनपर भरोसा कर उनके हाथ को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी शासन के पांच साल में उब चुकी है।अब उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलने जा रहा है।इस कार्यक्रम में रीना देवी, कविता देवी, प्रमिला देवी, विमला देवी, फुलवा देवी, अंजना देवी, रेखा देवी, उर्मिला देवी आदि अन्य कई देवियों की मौजूदगई बनी रही। 

कोई टिप्पणी नहीं: