बेगूसराय : कवि सम्मेलन का आयोजन मदर टेरेसा एकेडमी बरौनी में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 जनवरी 2019

बेगूसराय : कवि सम्मेलन का आयोजन मदर टेरेसा एकेडमी बरौनी में

kavi-sammelan-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) बरौनी बेगुसराय, शकील रज़ा।राष्ट्रीय कवि संगम बेगुसराय ज़िला इकाई के द्वारा कार्यकारिणी गठन सह कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को मदर टेरेसा एकेडमी शोकहारा बरौनी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकर कुमार राय जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम ने किया जबकि मंच संचालन सुंदरम गांधी मीडिया प्रभारी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ की जिला सचिव रंजना सिंह अगवानी, शिक्षक प्रेरणा राय, सुशील कुमार, परमानंद गांधी, धर्मेंद्र कुमार, बृजबिहारी मिश्रा ने संयुक्त रूपसे दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के बच्चों में खुशी कुमारी, खुशी प्रकाश, निरंजन कुमार, पायल कुमारी,  सुरुचि कुमारी ने अपनी कविताएं सुनाई। वहीं कवि राणा कुमार सिंह, सुप्रिया सिन्हा, बबलू दिव्यांशु, रंजना सिंह अगवानी, सुंदरम गांधी, सचिदानंद पाठक, विभूति भूषण, अमन कुमार शर्मा, विश्व भूषण, कुमारी उषा अम्बेडकर, श्याम नन्दन निशाकर ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत संघ की बरौनी इकाई का गठन किया गया। बृजबिहारी मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया जबकि  महासचिव बबलू दिव्यांशु, सचिव सुप्रिया सिन्हा, कार्यक्रम प्रभारी अमन कुमार शर्मा को चुना गया।  मौके पर प्रेरणा राय, सुशील कुमार, परमानन्द गांधी, धर्मेंद्र कुमार समेत दर्ज़नों लोगों और स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: