दुल्लहपुर (गाजीपुर), 29 जनवरी, केंद्रीय संचार (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्यमंत्री मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता की अपेक्षाओं एवं कल्पनाओं से बेहतर देश की ‘तस्वीर’ बदलने में सफलता मिली है। अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में 173.28 करोड़ रुपये लागत की दो अलग-अलग रेल परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए श्री सिन्हा ने मंगलवार को यहां कहा, “जितने विकास कार्य हुए हैं, उतनी उनकी जनता ने सरकार से उम्मीद भी नहीं की थी। पांच वर्षों से भी कम समय में देश की ‘तस्वीर’ बदलने में हमारी सरकार सफल रही।” श्री सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश और देश में उनकी सरकार के दौरान जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने तीस-चालीस वर्षों में कभी नहीं हुए। इन प्रयासों से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक शब्दावली ही बदली, यहां की बल्कि कार्य संस्कृति भी बदल दी है।” उन्होंने औड़िहार में 123.26 करोड़ रुपये लागत से निर्मित डेमू शेड का उद्घाटन तथा दुल्लहपुर में 50.02 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वैगन पी.ओ.एच. शेड का शिलान्यास किया। दुल्लहपुर में शिलान्यास समारोह में मौजूद विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों का उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेलों के विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2009-14 तक 1109 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2014-19 तक 5278 करोड़ रुपये का औसत वार्षिक आवंटन किया गया, जो कि 376 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष प्रदेश में रेलवे के विकास पर साढ़े सात हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
मंगलवार, 29 जनवरी 2019
मोदी ने जनता की ‘अपेक्षाओं एवं कल्पनाओं’ से बदली देश की ‘तस्वीर’: मनोज सिन्हा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें