आदित्य-दिशा को लेकर फिल्म बनायेंगे मोहित सूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जनवरी 2019

आदित्य-दिशा को लेकर फिल्म बनायेंगे मोहित सूरी

mohit-suri-will-make-films-about-aditya-direction
मुंबई 28 जनवरी, बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी, आदित्य राय कपूर और दिशा पटानी को लेकर फिल्म बना सकते हैं। मोहित सूरी इन दिनों एक नयी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म के साथ वह आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के रूप में नई जोड़ी पेश करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा होगी जिसकी कहानी ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर तो होगी लेकिन इसकी कहानी थोड़ी सख्त रखी जाएगी। फिल्म में आदित्य और दिशा पाटनी एक-दूसरे के लवर्स के रूप में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि कहानी में कुल चार किरदार होंगे। लीड कपल के अलावा एक अन्य व्यक्ति और विलेन होगा। बताया जा रहा है कि फिल्म की पूरी कहानी गोवा पर बेस्ड होगी जहां फिल्म के किरदार ड्रग माफिया के चंगुल में फंस जाते हैं। यह दिशा की पहली फिल्म होगी जिसमें दिशा, मोहित सूरी के साथ काम कर रही हैं। आदित्य रॉय कपूर की मोहित के साथ यह 'आशिकी 2' के बाद दूसरी फिल्म है।

कोई टिप्पणी नहीं: