मुंबई 28 जनवरी, बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी, आदित्य राय कपूर और दिशा पटानी को लेकर फिल्म बना सकते हैं। मोहित सूरी इन दिनों एक नयी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म के साथ वह आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के रूप में नई जोड़ी पेश करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा होगी जिसकी कहानी ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर तो होगी लेकिन इसकी कहानी थोड़ी सख्त रखी जाएगी। फिल्म में आदित्य और दिशा पाटनी एक-दूसरे के लवर्स के रूप में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि कहानी में कुल चार किरदार होंगे। लीड कपल के अलावा एक अन्य व्यक्ति और विलेन होगा। बताया जा रहा है कि फिल्म की पूरी कहानी गोवा पर बेस्ड होगी जहां फिल्म के किरदार ड्रग माफिया के चंगुल में फंस जाते हैं। यह दिशा की पहली फिल्म होगी जिसमें दिशा, मोहित सूरी के साथ काम कर रही हैं। आदित्य रॉय कपूर की मोहित के साथ यह 'आशिकी 2' के बाद दूसरी फिल्म है।
सोमवार, 28 जनवरी 2019
आदित्य-दिशा को लेकर फिल्म बनायेंगे मोहित सूरी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें