सिंधु नदी जल पर बातचीत के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जनवरी 2019

सिंधु नदी जल पर बातचीत के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा

pak-delegation-arrives-for-talks-field-inspection-on-chenab-river-basin
नयी दिल्ली, 27 जनवरी, सिंधु नदी जल समझौते पर बातचीत करने के लिए पाकिस्तानी सिंधु जल आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज यहां पहुंच गया । भारतीय अधिकारियों के साथ यह प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पाकल दुल बांध और निचली कलनाई पन बिजली परियोजना का निरीक्षण करेगा। एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंड़ल मुख्य रूप से यहां बातचीत के लिए आया है जो जल संसाधन मंत्रालय में सिंधु जल आयुक्त प्रदीप सक्सेना की अगुवाई में अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू में चेनाब नदी पर बनी जल परियोजनओं के निरीक्षण के लिए रवाना होगा। इस विवादित जल परियोजना पर दोनों देशों के बीच अब तक सात दौर की बातचीत हो चुकी है।मार्च 2018 में राजधानी दिल्ली में स्थायी सिंधु जल आयोग की 114वीं बैठक हुई थी और दोनों पक्षों ने निचली कलनाई , पाकल दल और रेटल जल विद्युत परियोजना पर जानकारियां साझा की थी। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार इस महीने की शुरुआत में भारत के सिंधु (जल) आयुक्त प्रदीप सक्सेना ने इन परियोजनाओं के निरीक्षण की अनुमति दे दी थी और इसके बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की 28 जनवरी से 31 जनवरी तक की यह तय की गई है है। यह प्रतिनिधिमंडल एक फरवरी को पाकिस्तान लौट जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल समझौता हुआ था। सिंधु जल संधि के तहत सिंधु की तीन सहायक नदियों- सतलुज, ब्यास और रावी का जल भारत को और चेनाब, झेलम तथा सिंधु का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: