दरभंगा : परीक्षा पर चर्चा 2.0 कंटेस्ट का लाइव टेलीकास्ट मिल्लत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 जनवरी 2019

दरभंगा : परीक्षा पर चर्चा 2.0 कंटेस्ट का लाइव टेलीकास्ट मिल्लत में

pm-live-telecast-pariksha-par-charcha
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 29 जनवरी 2019 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया परीक्षा पर चर्चा 2.0 कंटेस्ट का लाइव टेलीकास्ट मिल्लत महाविद्यालय में किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने सभी शिक्षकों को  कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को बताया कि प्रधानमंत्री का आज का संवाद बहुत ही उपयोगी है खासकर उन छात्रों एवं छात्राओं के लिए जो इस साल परीक्षा देंगे और प्रधानमंत्री स्वयं बच्चों से मुखातिब होंगे प्रधानमंत्री का परीक्षा पर परिचर्चा 11:00 बजे शुरू हुआ बहुत सारे बच्चे बच्चियों ने भाग लिया प्रधानमंत्री बच्चों के सवाल का जवाब बिल्कुल सरल भाषा में दे रहे थे और बच्चों भी संतुष्ट लग रहे थे मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि इस परिचर्चा का लाभ कॉलेज के सभी परीक्षार्थियों को होगा  मैंने भी परिचर्चा के बाद बच्चों से सवाल किया मोहम्मद खालिद ने बताया बताया कि मैं फर्स्ट डिवीजन से पास करूंगा प्रधानमंत्री के परिचर्चा का असर नवाज खान जियाउद्दीन खान नूर करीम एजाज़ अहमद बहुत ही उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्राम से बहुत ही ज्यादा मोटिवेट हुए हैं और परीक्षा के लिए उनके अंदर में एक उत्साह जगी है एक लड़की से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं परीक्षा छोड़ने वाली थी लेकिन अब प्रधानमंत्री के भाषण सुनकर इतना खुश हूं कि मैं परीक्षा दूंगी और मुझे उम्मीद है कि अच्छे नंबर से पास करूंगी

प्रधानमंत्री का मुख्य  सुझाव
 1  बच्चों को प्रेशर में नहीं आना चाहिए और ही गार्जियन को लाना चाहिए 
2 बच्चों के क्षमता को डेवलप करने की कोशिश करनी चाहिए 
3 अपने ताकत को देखते हुए अपने लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए 
4 बच्चों के गार्जियन अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से न करें 
5  कोशिश करें के बच्चों को ग्रुप में पढ़ाई हो 

इन तमाम बातों को प्रधानमंत्री ने बहुत ही सरल भाषाओं में बहुत सारे छात्रों के सवाल का जवाब आसानी से दे रहे थे इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षक कर्मचारी छात्र एवं छात्राओं ने पूरे प्रोग्राम को उत्साह के साथ देखा

कोई टिप्पणी नहीं: