नयी दिल्ली, 30 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग एवं उनके मूल्यों पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये । महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बापू को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर रहा हूं । हम उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग एवं उनके मूल्यों पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं । ’’ मोदी ने कहा कि हम उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिये कुर्बानी दी । यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा । ’’ प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी गुजरात यात्रा के क्रम में नवसारी जिले के डांडी जायेंगे। मोदी यहां बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस स्मारक में महात्मा गांधी और ऐतिहासिक डांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल 80 सत्याग्रहियों की प्रतिमाएं हैं। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट में कहा कि वे कल बापू की पुण्यतिथि पर डांडी में रहेंगे और राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे । स्मारक में 1930 की ऐतिहासिक नमक यात्रा की विभिन्न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करने वाले 24 भित्तिचित्र भी हैं। प्रधानमंत्री स्मारक को देखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। नमक सत्याग्रह यात्रा को 1930 की डांडी यात्रा के नाम से जाना जाता है। भारत के स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण घटना है।
बुधवार, 30 जनवरी 2019
Home
देश
प्रधानमंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि, डांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने दी बापू को श्रद्धांजलि, डांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का करेंगे लोकार्पण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें