बिहार : पुरस्कार वितरित समारोह में खुशी से उछले बच्चे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 जनवरी 2019

बिहार : पुरस्कार वितरित समारोह में खुशी से उछले बच्चे

prize-distribution
पटना,27 जनवरी। अन्तरराष्ट्रीय संस्था है संत विंसेंट डी पौल समाज।बिहार में पटना,बक्सर, मुजफ्फरपुर  व  बेतिया धर्मप्रांत में संचालित है.यह संस्था विशुद्ध लोगों के द्वारा संचालित किया जाता है. याजक समुदाय के लोग आध्यात्मिक सलाह मनोनीत होते हैं. इस लोकधर्मियों की संस्था का संस्थापक धन्य घोषित फ्रेडरिक ओजानम हैं. क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर कुर्जी पल्ली के कुर्जी चर्च में मिस्सा सुनने आने वाले ईसाई छात्र-छात्राओं ने गौशाला( क्रिब),सांता क्लोस,   स्टार, क्रिसमस ट्री आदि पर चित्रांकन प्रतियोगिता का विषय था.वहीं घर-घर में गौशाला बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। था  आज एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व  सभी विजेता रविवारीय मिस्सा पूजा- में भक्तिपूर्ण ढंग से भाग लिए.द्वितीय मिस्सा के बाद कुर्जी पल्ली के मुख्य पुरोहित फादर सुसई राज,फादर जुनास कुजूर और फादर जॉनसन  के कर कमलों द्वारा  पुरस्कार वितरण किया गया । इस कार्यक्रम  में सुशील लोबो अध्यक्ष, एफ मंगेशकर, सुनील टुडू, ग्रेसी ,  रंजीत, अरुण, अजीत, राॅनी व धर्म शिक्षा देने वाली सिस्टरगण  उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 250 छात्र-छात्राएं जो विभिन्न ईसाई बहुल्य क्षेत्र में रहते हैं । उनलोगों ने भाग लिया। इस तरह के आयोजन में शामिल होकर बच्चों ने कुर्जी चर्च के कैम्पस में एक मिसाल कायम किया है।  इस धर्म कार्य मे एस.वी.पी. के सदस्यों के साथ ही चर्च के सभी फादर, शिक्षा देने  वाले शिक्षिका एंव सिसटरो का सराहनीय योगदान रहा है । 

गौशाला बनाओं प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण:  
यह बताया गया कि गौशाला बनाओं प्रतियोगिता पिछले बीस  सालों से संत विंसेंट डी पौल समाज के बैनर तले किया जा रहा है । कुर्जी पल्ली के क्रिश्चियन छात्र व छात्राएं हिस्सा लेते हैं.गौशाला बनाओं प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रौशन को मिला.द्वितीय पुरस्कार  क्रिस्टोफर पीटर को और तृतीय पुरस्कार मिला. इसके अलावे   15  को सांत्वना पुरस्कार  को मिला ।

चित्रांकन प्रतियोगिता में अनंदी लाल प्रथम:
इस प्रतियोगिता में प्रथम अनंदी लाल हुए.द्वितीय ब्यूटी हेम्ब्रम और तृतीय अनुप्रिया हुई.तीनों को पुरस्कार मिला. इनके साथ15  को सांत्वना पुरस्कार  दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: