बिहार : रविशंकर प्रसाद हो सकते हैं पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जनवरी 2019

बिहार : रविशंकर प्रसाद हो सकते हैं पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार

ravishankar-prasad-will-be-patna-sahib-bjp-candidate
विजय सिंह, 28 जनवरी ,2018 ,पटना ,आर्यावर्त डेस्क, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से 2019 में होने वाले आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई महीनों से पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में होने वाले हर छोटे बड़े कार्यक्रम,पर्व आदि के मौके पर पूरा क्षेत्र  रविशंकर प्रसाद के पोस्टर बैनर से पटा पड़ा रहता है।अभी गणतंत्र दिवस के मौके पर श्री प्रसाद ने पटना साहिब क्षेत्र में ही कई जगहों पर ध्वजारोहण किया। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति देखी जा सकती है ,इससे यह अंदाज लगाया जा रहा है कि संभवतः आगामी लोकसभा चुनाव में श्री प्रसाद इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हो सकते हैं।भाजपा नेतृत्व से शत्रुघन सिन्हा की बढ़ती दूरी से भी इस बात को बल मिल रहा है कि रविशंकर प्रसाद इस सीट पर शत्रुघन सिन्हा के बेहतर विकल्प हो सकते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही "अज्ञात" कारणों से भाजपा नेतृत्व के खिलाफ "विरोध का झंडा" लहराने वाले जाने माने फिल्म अभिनेता और भाजपा के पटना साहिब सीट से 2014 में दूसरी बार सांसद बने "शॉट गन" शत्रुघन सिन्हा को शायद ही भाजपा 2019 के चुनाव में पटना साहिब से टिकट दें। खुद शत्रुघन सिन्हा भी अपनी गतिविधियों से इस बात को हवा दे रहे हैं कि शायद भाजपा में उनके दिन अब लद गए और इसीलिए कभी लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल तो कभी राहुल गाँधी के कांग्रेस के कशीदे पढ़ने का मौका नहीं चूकते।कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा से शत्रुघन सिन्हा का टिकट कटने के बाद वो कांग्रेस या राष्ट्रीय जनता दल में से किसी एक दल के प्रत्याशी घोषित किये जा सकते हैं। दोनों ही परिस्थितियों में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस या आरजेडी एक दूसरे को सहयोग कर सकते हैं। कुछ क्षेत्रवासी यह मानते हैं कि चर्चित फिल्म अभिनेता होने की वजह से शत्रुघन सिन्हा की अपनी भी पहचान और प्रशंसक हैं परन्तु सच यह भी है कि भाजपा के परंपरागत वोटों से उन्हें महरूम होना पड़ेगा। 2008 में नए लोकसभा सीट के रूप में मिली पटना साहिब संसदीय सीट से 2009 में भाजपा प्रत्याशी श्री सिन्हा 3,16,549 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के विजय कुमार को 1,66,770 मतों से हराया था।शत्रुघन सिन्हा को कुल मतदान के 57 प्रतिशत मत मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के शेखर सुमन को 61,310 मत प्राप्त कर केवल 11 प्रतिशत मतों से संतुष्ट होना पड़ा था। 2014 में शत्रुघन सिन्हा दुबारा पटना साहिब से 55(4,85,905) प्रतिशत मत प्राप्त कर भाजपा सांसद चुने गए वहीँ कांग्रेस के साझा प्रत्याशी कुणाल सिंह को 24.93(2,20,100) प्रतिशत मत प्राप्त हुए।  इस तरह जहाँ शत्रुघन सिन्हा को भाजपा प्रत्याशी होने का लाभ मिला वहीँ लोकप्रिय फिल्म अभिनेता व पटना के स्थानीय वासी होने का पूरा लाभ भी उनके खाते में गया। ऐसी स्थिति में अगर शत्रुघन सिन्हा का भाजपा से टिकट कटता है और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद या आर के सिन्हा को भाजपा पटना साहिब से चुनाव लड़वाती है और यदि उसी सीट से कांग्रेस या आरजेडी के टिकट पर शत्रुघन सिन्हा चुनाव लड़ते हैं तो चुनाव जरूर आम जन के लिए दिलचस्प हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: