1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार दिल्ली अदालत में पेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जनवरी 2019

1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार दिल्ली अदालत में पेश

sajjan-kumar-in-delhi-court
नयी दिल्ली, 28 जनवरी, कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। सज्जन दंगों संबंधी एक अन्य मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद है। तिहाड़ जेल प्राधिकारी उन्हें अदालत में पेश नहीं कर पाए थे जिसके बाद अदालत ने 22 जनवरी को पूर्व कांग्रेस नेता के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था। निचली अदालत में चल रहे इस मामले में तीन व्यक्तियों - कुमार, ब्रह्मानंद गुप्ता और वेद प्रकाश पर दंगे भड़काने एवं हत्या के आरोप हैं। इन सभी पर ये आरोप सुल्तानपुरी में सुरजीत सिंह की हत्या के संबंध में तय किए गए हैं। 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद दंगे भड़क गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: