सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 जनवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जनवरी

आकस्मिक दौरे पर जिले की श्यामपुर तहसील पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील, श्री अकील ने सुनी लोगों की समस्याएं

sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील बुधवार को अचानक सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील पहुंचे और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही भोपाल-कुरावर निर्माणाधीन हाईवे का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने वहां उपस्थित तहसीलदार, पटवारी, राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माण एजेंसी के अधिकारी आदि को निर्माणाधीन रोड़ के लिए जगह नापने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी एवं श्यामपुर के पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने अपने समक्ष रास्ता नपवाकर वास्तविक स्थिति को समझते हुए रहवासियों को आश्वसन दिया कि किसी भी व्यक्ति की भूमि गलत तरीके से निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहित नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने भी लोगों को बताया ‍िक जिनके पास भी मकान या दुकान की रजिस्ट्री के कागज हैं उनकी भूमि का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण उपरांत रजिस्ट्री सही पाई जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील के समक्ष श्यामपुर तहसलवासियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं। दिव्यांग पेंशन के प्रकरण का कलेक्टर ने मौके पर ही त्वरित निराकरण किया। श्यामपुर तहसील में शासकीय चिकित्सालय में महिला एवं पुरुष डॉक्टर की आवश्यकता, तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार एवं लिपिक की आवश्यकता, शासकीय कॉलेज की आवश्यकता, पेयजल के लिए बोरवेल की आवश्यकता आदि मांगे श्यामपुरवासियों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष रखीं। राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर भी कुछ लोग प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जल्द ही सारी समस्याओं का निराकरण करवाने की बात की। उन्होंने श्यामपुर तहसील की सिकंदरगज ग्राम पंचायत में रोड निर्माण के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया। साथ ही सारी ग्राम पंचायतों में गोशाला निर्माण के लिए जमीन चिन्हांकित करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए।

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनट का मोन   

राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट भवन परिसर में 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा गया। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी शासकीय सेवकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी।

मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर तीन ए.एन.एम. का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिले के आष्टा विकासखण्ड की दो और इछावर की एक ए.एन.एम.का एक दिन का वेतन काटने एवं कार्य में बरती गई लापरवाही पर दो वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित बीएमओ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा दिए गए हैं। मीजल्स-रूबैला अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिला स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीकाकरण सत्र का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। आष्टा विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र खडीहाट में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती दुर्गेश पाल तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र मुरावर में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती सुनीता वहीं इछावर ब्लाक के उप स्वास्थ्य केन्द्र बिछोली में पदस्थ ए.एन.एम.श्रीमती अल्का माली द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरती गई। टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर तीनों ए.एन.एम.का एक दिन वेतन काटने के निर्देश दिए गए है वहीं  कार्य में लापरवाही पर तीनों ए.एन.एम. की दो वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी बीएमओ इछावर तथा आष्टा को दिए गए हैं।

आयुष्मान भारत योजना के संबंध में सीएमएचओ ने दिए निर्देश  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्साल, समस्त विकासखंड अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आष्टा, इछावर, श्यामपुर, बुधनी, नसरुल्लागंज एवं समस्त संस्था प्रभारी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल का अवलोकन करने पर उपलब्धि संतोषजनक प्रदर्शित नहीं हो पा रही है, राज्य व जिला स्तर पर प्रतिदिन इस योजना की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सक/स्टाफ नर्स/एएनएम को मेडिको नियुक्त कर टीएमएस पर केस शीट अपलोड करवाना व अन्य मेडिकल से संबंधित कार्य करवाना सुनिश्चत करें। संस्था में प्रवेश द्वार व आयुष्मान भारत कियोस्क के नजदीक, गोल्डन कार्ड हेतु कामन सर्विस सेंटर सूची व इलाज के लिए चिन्हित शासकीय व अशासकीय चिकित्सक की सूची लगवाना सुनिश्चत करें। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अब तक सूचीबद्ध नहीं हुए हैं वे 31 जनवरी के पूर्व आवश्यक रूप से सूचीबद्ध करवाएं अन्यथा संस्था प्रभारी का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।

रबी उपार्जन हेतु कृषक अपना पंजीयन कराएं    

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन वर्ष 2019-20 हेतु कृषक अपना पंजीयन 23 फरवरी तक करा सकते है। राज्य सरकार द्वारा गेहूं के लिए समर्थन मूल्य 1840 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। रबी उपार्जन हेतु कृषक समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु नजदीक के पंजीयन केन्द्र पर प्रातः 11 बजे से सायं पांच बजे तक पहुंचकर पंजीयन करा सकते है।  जिले के सभी कृषक समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु अपना पंजीयन जरूर कराएं ताकि फसल का उचित दाम पा सकें। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कृषकों को पंजीयन कराने हेतु पाँच दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे उनमें समग्र सदस्य आईडी, आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नम्बर इत्यादि शामिल है। 

प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर होगा राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन    

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कराए प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर "वन्दे मातरम" का गायन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रगान "जन-गण-मन" एवं राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" का गायन किया जाएगा।

पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर एक दिवसीय कार्यक्रम आज

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन पर्यटन सीहोर के माध्यम से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं एवं संस्थानों की जानकारी दी जाएगी। एक दिवसीय कार्यक्रम 31 जनवरी गुरुवार को  जिले के गर्ल्स कॉलेज (भोपाल रोड़) में 3 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में पर्यटन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत 200 छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीयन कराया गया था। क्विज प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को पर्यटन विभाग द्वारा होटल एवं हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र के रोजगार उन्मुखी कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।   

1 लाख 62 हजार से अधिक बच्चों को लगाया गया मीजल्स-रूबैला का टीका

मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में जिले के 2032 स्कूलों में  मंगलवार तक 1 लाख 62 हजार 215 बच्चों को एम.आर.का टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिजनों से अपील की गई है कि आयोजित टीकाकरण सत्रों में 9 माह से 15 वर्ष तक सभी बच्चों को मीजल्स-रूबैला का टीका जरूर जगवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि आष्टा के 497 स्कूलों मेे 45 हजार 520 बच्चे, बुदनी के 306 स्कूलों में 18 हजार 868, इछावर के 308 स्कूलों में 22 हजार 725, नसरूल्लागंज के 310 स्कूलों में 22 हजार 725,श्यामपुर के 498 स्कूलों में 35 हजार 263 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र के 113 स्कूलों में 17 हजार 114 बच्चों का एम.आर.का टीकाकरण किया जा चुका है। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए विभागीय दल द्वारा स्कूलों में आयोजित टीकाकरण सत्र में निरंतर सेवाएं दी जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: