अरुण कुमार (बेगूसराय) अभी अभी प्राप्त सूचना से पता चला है कि कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमले के आरोपी प्रताप सिंह और ऋषि सिंह को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है।प्रताप सिंह और ऋषि सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। छापेमारी में दो पिस्टल और गोलियां भी बरामद होने की जानकारी मिली है।एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है।बाढ़ के लँगरपुर और अछूआरा में छापेमारी हो रही है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी को लेकर एसटीएफ की टीम पटना पहुँच गयी है और पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।आपको बताते चलें कि इन दोनों को, मोकामा के बाहुबली विधायक अनन्त सिंह के समर्थक कन्हैया कुमार पर गोलियों से जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में कई नाम सामने आने की आशंका है।कन्हैया और प्रताप सिंह बाढ़ के चर्चित पुटुस यादव हत्याकांड में नामजद आरोपी रह चूका है।इस हत्या में अनंत सिंह का भी नाम आया था।पुटुस यादव की हत्या के बाद गरमाई थी राजनीति। पुलिस के पूछताछ में कुछ बड़े मामलों से भी पर्दा उठने की सम्भावना है।सफेदपोशों में इस बात को लेकर खलबली मच गयी है।चुनाव भी सामने है अब देखना यह है कि राजनीति से जुड़े बाहुल्य के साथ क्या रवैया होता है सरकार और पुलिस प्रशासन का ये तो वक्त ही बताएगा।
बुधवार, 30 जनवरी 2019
बिहार : कन्हैया पर जानलेवा हमला करने वाले को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें