देश को ‘राम राज्य’ की तरफ ले जायें : उप राष्ट्रपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 जनवरी 2019

देश को ‘राम राज्य’ की तरफ ले जायें : उप राष्ट्रपति

take-the-country-towards-ram-state--venkaiah
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने छात्रों से नये एवं प्रगतिशील मूल्यों को आत्मसात करते हुये देश को ‘राम राज्य’ की ओर ले जाने की अपील की।  श्री नायडू ने खाड़ी देशों से आये प्रवासी छात्रों से उप राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को संवाद के दौरान कहा, “भविष्य उन्हीं का है जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए साहस, सोच के लचीलेपन और क्षमता से भरपूर होते हैं। हम सबको समावेशी तथा समृद्ध नये भारत के निर्माण के लिए प्रयास करते हुये देश को ‘राम राज्य’ की तरफ ले जाना चाहिये। नये तथा प्रगतिशील मूल्यों को अपनायें और बेहतर भविष्य का निर्माण करें।” संवाद के लिए चुने गये सभी छात्र ‘प्राउड टू बी एन इंडियन 2019’ प्रतिस्पर्द्धा के विजेता थे। उप राष्ट्रपति ने उनसे कहा “आप जिस भी देश में रहते हैं वहाँ के नियम-कानूनों का पालन करें और साथ ही साथ अपनी मातृभूमि के पारंपरिक मूल्यों पर गर्व करें। आपको हमारे ब्रांड एम्बेसडर की तरह व्यवहार करना चाहिये और सुदूर देशों में हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करना चाहिये।” उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम् (पूरा विश्व एक बड़ा परिवार है) में यकीन रखते हैं। उन्होंने पारंपरिक मूल्यों के साथ लैंगिक समानता, समावेश और खुलेपन को भी बढ़ावा देने की वकालत की।  श्री नायडू ने कहा कि भारत एक समय विश्व गुरू था और दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद में उसका योगदान 27 प्रतिशत था। इसके बावजूद उसने कभी किसी अन्य देश पर हमला नहीं किया और हमेशा शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास रखा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शांति के संवर्द्धन, जलवायु परिवर्तन से निपटने, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल और प्रकृति के संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता छात्रों की शिक्षा और उन्हें उत्तरदायी वैश्विक नागरिक बनाने में रेखांकित होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: