दरभंगा : तेरह विषयों में कुल दो सौ उनासी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 31 जनवरी 2019

दरभंगा : तेरह विषयों में कुल दो सौ उनासी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन

teachers-appointment-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर दरभंगा नें कुल तेरह विषयों में दो सौ उनासी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में पदस्थापन कर दिया है। नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2018 में निकाला गया था।इनकी नियुक्ति ,विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा ,यू॰जी॰सी॰ द्वारा निर्धारित अहर्ता एवं मापडंद के आलोक में एक हजार प्रति वर्ग महत्तम पचीस हजार मासिक मानदेय पर की गयी है ।ज्ञॉंत हो कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयोंके लगभग 515 रिक्त पदों के विरुद्ध 2014 में निकाले गये विज्ञापन के आलोक में  बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा  2017 एवं 2018 में एक सौ इकासी शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है वहीं 2018 में हुए विज्ञापन के आधार पर विश्वविद्यालय नें बाईस विज्ञापित विषयों में से तेरह विषयों में कुल दो सौ उनासी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति  कर पदस्थापित कर दिया है । तीन फेज हुई नियुक्ति संबन्धी अधिसूचना के प्रथम फेज में अर्थशास्त्र में तैंतीस शिक्षकों , दूसरे फेज में अंग्रेजी में इकतीस, गणित में पन्द्रह,रसायनशास्त्र में छत्तीस ,मनोविज्ञान में छियालिस,मैथिली में सोलह कुल एक सौ सतहत्तर तथा तीसरे फेज में दर्शनशास्त्र में बाईस,भौतिकी में छब्बीस ,भुगोल  में चौबीस,वनस्पति शास्त्र में ग्यारह ,गृह विज्ञान में बारह , संगीत एवं नाट्यशास्त्र में छः ; कुल एक सौ एक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।  इस तरह शिक्षकों की कमी से जूझते इस विश्वविद्यालय को बी॰पी॰एस॰सी॰ एवं विश्वविद्यालय स्थायी एवं अतिथि शिक्षकों को मिलाकर चार सौ उनसठ शिक्षकों की भरपाई हो चुकी है ।विश्वविद्यालय शेष विषयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति नये सत्र से पूर्व कर लेने हेतु कृतसंकल्पित है।राजभवन के निदेश पर माननीय कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल प्रबन्धन एवं नेतृत्व में सूबे में सबसे पहले एवं सबसे अधिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति विल्कुल विवादरहित तरीके से  हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं: