मुझे कंगना पर गर्व है : वहीदा रहमान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 31 जनवरी 2019

मुझे कंगना पर गर्व है : वहीदा रहमान

vahida-proud-to-kangna
मुंबई, 31 जनवरी, जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान ने ‘‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’’ में कंगना रणौत के अभिनय और निर्देशन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कंगना पर गर्व है। 80 वर्षीय वहीदा ने कहा, ‘‘मैं ‘मणिकर्णिका’ में कंगना के अभिनय और निर्देशन से बहुत प्रभावित हूं। वह बेहद शानदार और खूबसूरत दिख रही हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है। उन पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।’’  वहीदा ने बुधवार को विशेष स्क्रीनिंग में अन्य वरिष्ठ कलाकारों के साथ फिल्म देखी। स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद वरिष्ठ अभिनेत्री एवं निर्देशक आशा पारेख ने भी कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह फिल्म वास्तव में पसंद आई। मुझे उम्मीद है कि फिल्म खूब चलेगी। वह वास्तव में झांसी की रानी लग रही हैं।’’  फिल्म कृष और कंगना के बीच निर्देशन के श्रेय को लेकर विवादों में घिर गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: