विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 28 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

एक्यूप्रेशर सुजोक कपिंग चिकित्सा शिविर का आयोजन

विदिशा।सेवा भारती भवन श्री कृष्ण कालोनी,दुर्गानगर में छः दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस क्लब अलंकृता, वी क्लब ,सेवा आनंद क्लब एवं सेवा भारती के सहयोग विशाल शिविर का आयोजन दोपहर 1बजे से 5 बजे तक किया जायेगा। इस शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर(राजस्थान )के विशेषज्ञ श्री अनूप चौधरी एवं श्री खेतपाल चौधरी व उनकी टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। ऐसे मरीज ब्लडप्रेशर, शुगर, मोटापा, पेट के रोग,जोड़ का दर्द आदि बीमारियों का इलाज हेतु अपना पंजीयन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक सेवा भारती भवन में कर सकते है।  

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आज विदिशा आएंगे

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव मंगलवार 29 जनवरी को विदिशा आएंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की प्रातः सात बजे भोपाल से प्रस्थान कर आठ बजे विदिशा आएंगे और नवीन कलेक्टेªट, कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में बन रही गोडाउन का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में ईव्हीएम गोडाउन का निर्माण कराया जा रहा है जहां निर्वाचन के संबंध में उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों को रखा जाएगा।  

लंबित आवेदनों की समीक्षा

vidisha news
प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत अब तक हरा एवं सफेद रंग के भरे गए आवेदनों, मीजल्स अभियान के तहत अब तक हुए टीकाकरण के अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं में हुए वित्त पोषण की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य है। पात्रताधारियों के नाम सूची में दर्ज है और वे सभी निर्धारित रंग के आवेदन पत्रों के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएं और उन्हें पोर्टल पर अनिवार्यतः अंकित किया जाए। पांच फरवरी तक हाई स्कूलों में अध्ययनरत विद्याथियों को मीजल्स रूबेला टीकाकरण किया जाना है इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। स्कूलो में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागो के अधिकारियों से कहा कि जैसे की पूर्व में निर्देश दिए गए है के अनुरूप प्रगति परलिक्षित नही हो रही है आगामी बैठक के पूर्व शत प्रतिशत वित्त फायनेंस कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों के संबंध में बताया कि एल-फोर स्तर की सभी शिकायते पुनः एल-वन स्तर पर हस्तांतरित की गई है अतः शत प्रतिशत जबाव दाखिल कराया जाना संबंधित विभागों के अधिकारियों का नैतिक दायित्व होेगा।  प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नब्बे प्रतिशत शिकायतों का एल-वन पर ही निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान मछुहारा सहकारी समितियों के सदस्यों को भी केसीसी की तर्ज पर कार्ड जारी किए जाने हेतु लीड़ बैंक आफीसर को आवश्यक निर्देश दिए गए है। वही आगामी गेहंू उपार्जन के पंजीयन कार्य हेतु चिन्हित समितियों के माध्यम से आॅन लाइन प्रक्रिया क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।  टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के अलावा डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव, श्री लोकेन्द्र सरल तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

नौ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी

प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कृषि विकास के नौ अधिकारियों को शोकाॅज नोटिस जारी किया है। उन सभी को तीन दिवस के भीतर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।  जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत आयोजित बैठक में अनुपस्थित कृषि विभाग के जिन नौ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है उनमें नटेरन के श्री शंकर सिंह, श्री डीटी अन्वेकर, सेऊ के श्री जेके खरे, वन के श्री बीके शर्मा, सिमरहार के श्री डीसी शर्मा, अहमदपुर के श्री आरएस ठाकुर, ठर्र के श्री पीके उपाध्याय, पलालपुर के श्री जेपी शर्मा, डंगरबाडा के श्री रमेश चिड़ार शामिल है।  

नोडल अधिकारी नियुक्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के जारी आदेश के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा के आगामी साधारण निर्वाचन 2019 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय हेतु श्री बृज बिहारी श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है उनका मोबाइल नम्बर 9993578545 है ईमेल आईडी ेकउहलंअपक/उचण्हवअण्पद है। 

मतदाताआंे की सहायता हेतु कंट्रोल रूम संचालित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव नोड्ल अधिकारी

जिले के मतदाताओं की सहायता एवं सुविधा के लिए सहायता केन्द्र (कंट्रोल रूम) संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने कंट्रोल रूम पर निगरानी रखने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतदाता सहायता एवं सुविधा केन्द्र की नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने बताया कि आमजन मतदाता सहायता केन्द्र से सम्पर्क करने हेतु टोल फ्री नम्बर 18002337017 के अलावा दूरभाष क्रमांक 07592-233302 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण हेतु पूर्व उल्लेखित नम्बरों में से किसी एक नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। 

जिला एवं खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

पेयजल संबंधी समस्याओं की प्राप्ति कर समयावधि में निदान हो इसके लिए जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरों पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है।  जिला पंचायत की बैठक में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने बताया कि कंट्रोल रूमों का गठन किया गया है। तदानुसार जिला मुख्यालय पर संचालित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250663 तथा 408554 है। उक्त कंट्रोल रूम प्रातः साढे दस बजे से साढे पांच बजे तक संचालित होगा।  इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य विभाग के उपखण्ड कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है जो प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक संचालित होंगे। तदानुसार विदिशा एवं नटेरन विकासखण्ड के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-490844 जबकि ग्यारसपुर विकासखण्ड के कंट्रोल रूम का नम्बर 9993834991, बासौदा एवं कुरवाई विकासखण्ड के कंट्रोल रूम का नम्बर 07594-221430 तथा सिरोंज एवं नटेरन विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल संबंधी समस्या की प्राप्ति हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07591-253036 है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री दिवाकर ने बताया कि कंट्रोल रूम का संचालन शासकीय अवकाश दिवसों में भी किया जाएगा। कंट्रोल रूम में दर्ज शिकायतों का निराकरण अधिकतम तीन दिवस के भीतर में नही होेने पर जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम को भी सूचित कर सकते है। सभी कंट्रोल रूम सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो इसके लिए प्रकोष्ठ प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: