विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 31 जनवरी 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी

डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल को  उप जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व

प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से स्वीकृति प्राप्ति उपरांत श्री संदीप अस्थाना उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सिरोंज एसडीएम का दायित्व तथा डिप्टी कलेक्टर श्री लोकेन्द्र सरल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदस्थ किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।  

आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु मीडिया सेल का गठन

विदिशा, दिनांक 31 जनवरी 2019 प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की अद्यतन जानकारियां मीडियाकर्मियों को उपलब्ध कराने के परिपेक्ष्य में मीडिया सेल का गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेशानुसार मीडिया सेल के नोडल अधिकारी (जिला स्तरीय) का दायित्व जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल को सौंपा गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि नियुक्ति दिनांक से मीडिया सेल के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई जानकारी निर्धारित प्रारूप में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

खुशियों की दास्तां : पेंशन के साथ-साथ चलने का सहारा मिला फूल सिंह को

vidisha news
दिव्यांग आवेदक फूल सिंह ने जनसुनवाई में आवेदन क्या दिया तत्काल कार्यवाही हुई और उसे पेंशन स्वीकृति का पत्र मिला। अचानक प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने देखा कि आवेदक लकड़ी के सहारे चल रहा है। उन्होंने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि अविलम्ब आवेदक को स्टिक उपलब्ध कराई जाएं। जनसुनवाई के दौरान ही सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री पीके मिश्रा ने नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम किशनपुर निवासी दिव्यांग आवेदक फूल सिंह पिता फुन्दीलाल आदिवासी को आधुनिक फोल्डिंगयुक्त स्टिक उपलब्ध कराई।  दिव्यांग वायोवृद्व हितग्राही फूल सिंह केे एक साथ दो-दो काम हो जाने पर शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जहां मुझे हर माह तीन सौ रूपए की पेंशन मिलेगी वही चलने फिरने के लिए गुटान (स्टिक) ओ-भी आधुनिक स्तर की मिली है। 

खुशियों की दास्तां : हयो साब सुनाई देन लगो

jhabua news
दूसरों की बाते सुनने में असमर्थ वायोवृद्व भगवान सिंह को जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन देने का तत्काल फायदा मिला। प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आवेदक भगवान सिंह को श्रवण यंत्र देने के निर्देश क्या दिए सामाजिक न्याय विभाग के अमले ने तत्काल अमल किया और जनसुनवाई कार्यक्रम में ही विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम कोटरा के निवासी भगवान सिंह पिता बाबू सिंह राजपूत को श्रवण यंत्र अपने हाथो से कानो में लगाए। लगाते ही पूछा काय सुनाई दे रहो के नहीं, तत्काल ही हितग्राही भगवान सिंह ने हयो साब खूब सुनाई देन लगो हैै। सुनने की क्षमता यंत्रो के माध्यम से पुनः मिलने पर आवेदक भगवान सिंह के चेहरे की प्रसन्नता को कोई भी जान सकता था। चर्चा में बताया कि साब कछु सुनाई नही देत तो कोउ भी कछु के जात तो। सुनवे को यंत्र मिल जावे पे अब हमसे कोउ भी चर्चा करे तो सुनकर ओउ को जबाव दे सकत है। शासन से मदद मिलने पर हम फिर सुनाई देन लगो है। 

खुशियों की दास्तां : शासन के सहारे घर की ओर वापिस हुए

jhabua news
ग्राम ऐरन के दिव्यांग नंद किशोर शर्मा दूसरो के सहारे अपना आवेदन देने आए थे किन्तु शासन की योजना का लाभ मिलने पर अपने सहारे घर की ओर रवाना हुए। लाभांवित हितग्राही ने बताया कि चलने फिरने में असमर्थ होने के बावजूद सदैव इधर-उधर घूमने की लालसा बनी रही ऐसे समय मैं शासन के द्वारा मुझे चलने फिरने के लिए जो सहारा (वैशाखी) दी है उससे मैं अब जहां चाहे वहां अपने बलबूते पर चल फिर सकंूगा।  ग्यारसपुर जनपद पंचायत में गुलाबगंज पंचायत के ग्राम ऐरन निवासी नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि गांव में सदैव ही मैं इधर-उधर घूमा करता था और लोगो के जनहितैषी कामो में सहभागी हुआ करता था। प्राकृतिक आपदा से मैं चलने फिरने में असमर्थ हो गया। ऐसे समय जब मुझे अब चलने फिरने का स्वेच्छा से मौका मिला है इस काम को शासन ने पूरा किया है मैं शासन का सदैव ऋणी रहूंगा।

खुशियों की दास्तां : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतने की मंशा की ओर अग्रसर

jhabua news
बासौदा निकाय क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में रह रहे निक्की यादव की महत्वकांक्षाओं को योजनाओं ने पंख लगाए है जहां पहले हर रोज पालतू जानवरों से दूध निकालकर बेचने का कार्य करने वाले निक्की यादव को पता ही नही था कि शासन द्वारा सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय-भैंस को पुरस्कृत किया जा रहा है। जैसे ही उसे पता चला वैसे ही उसने गोपाल पुरस्कार योजना के लिए आवेदन भरवाने की कार्यवाही की। स्वंय आठवीं पास होने के बावजूद शासन की योजनाओं पर नजर रखने और अखबारो में प्रकाशित खबरो को पढ़ने में माखूब निक्की यादव को जैसे ही पता चला कि गाय-भैंस पालन के क्षेत्र में पुरस्कार दिलाए जाने की योजना शासन द्वारा प्रारंभ की गई है।  निक्की यादव ने सबसे पहले अपने आप को तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया और वहां विजेता होने पर उससे आगे बढने की प्रेरणा मिली। निक्की यादव ने इस वर्ष जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है निक्की यादव का कहना है कि अब मेरा लक्ष्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने का है। इसके लिए मैं अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करूंगा और शासन प्रशासन मेरी मदद के लिए अग्रसर रहेगा।  गोपाल पुरस्कार योजना के तहत तहसील एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतने वाले निक्की यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि दुग्ध व्यवसाय उनकी पारिवारिक पृष्ठ भूमि रही है दादा-परदादा सदैव दूध बेचने का कार्य करते आ रहे है किन्तु पहली बार ऐसा पता चला कि ज्यादा दूध देने वाली गाय को शासन पुरस्कृत कर रहा है तो मैेंने तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया और मैं जीत गया इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेरी गाय ने सर्वाधिक साढे 14 लीटर दूध दिया और मैं विजेता रहा। मैं अपनी गाय को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जीतना देखना चाहता हूं। इसके लिए  मैं अपनी गाय के साथ-साथ अन्य जानवरों की देखभाल पशु चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में कर रहा हूं। 

खुशियों की दास्तां : दूसरो के सहारो से ट्रायसाइकिल ने मुक्ति दी

jhabua news
निःशक्त लाल सिंह अहिरवार सदैव दूसरो के सहारे से आना जाना कर पा रहा था। ऐसे समय शासन द्वारा निःशक्त लाल सिंह को ट्रायसाइकिल मिल जाने से उसकी प्रसन्नता चेहरे पर परलिक्षित हो रही है। विदिशा तहसील के ग्राम करैयाखेडा के लाल सिंह अहिरवार ने बताया कि दोनो पैरो से निःशक्त होने के बावजूद सदैव चलने फिरने की अपेक्षा मेरे मन में थी ऐेसे समय मेरे मनमाफिक काम को शासन ने अंजाम दिया है। मुझे भले ही शासन ने ट्रायसाइकिल दी है पर मेरे जीवन के लिए नवाचार को आगे बढाया है। जहां मैं पहले दूसरो के सहारे से कही भी आया जाया करता था अब मैं स्वंय शासन की योजना से आया जाया कर सकूंगा। एक ट्रायसाइकिल जीवन में परिवर्तन ला सकती है का मैंने पहली बार आभास किया है।

विदिशा जिले में दो लाख से अधिक विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ

खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी 15 जनवरी से शुरू हुआ है। जिले में प्रथम चरण के तहत शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 15 वर्ष तक के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है।  जिला टीकाकरण अधिकारी श्री केएस अहिरवार ने बताया कि 31 जनवरी तक जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के दो लाख एक हजार बियासी विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 80 प्रतिशत है।  विकासखण्डवार हुए टीकाकरण की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि बासौदा में 42579, ग्यारसपुर में 17913, कुरवाई में 21380, लटेरी में 17609, नटेरन में 25419, सिरोंज में 28059 तथा विदिशा में 48123 बच्चों का टीकाकरण गत दिवस तक किया जा चुका है। अभियान के द्वितीय चरण तहत आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने तक क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान की तिथियों में टीकाकरण से वंचित बच्चों के पालकगण अस्पतालों मंे नियमित टीकाकरण दिवसों में उपस्थित होकर एमआर टीकाकरण करा सकते है।

राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान का सामूहिक गायन आज

राष्ट्र गीत वंदे मातरम्....... और राष्ट्रगान जन गण मन......का सामूहिक गायन प्रत्येक माह की एक तारीख को जिले के समस्त शासकीय विभागो, कार्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे होगा। जिसमें अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहकर सामूहिक गायन में सहभागिता निभाएंगे।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कलेक्टेªट में उक्त सामूहिक गायन कार्यक्रम सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप सम्पादित किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टेªट के समस्त शाखाआंे के प्रभारी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि सामूहिक गायन कार्यक्रम कलेक्टेªट परिसर में एक फरवरी की पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होगा। अतः नियत समय से पूर्व  अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।

यातायात सप्ताह का आयोजन चार से

यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने हेतु जिले में चार से 11 फरवरी तक अभियान के रूप में सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।  यातायात थाना प्रभारी ने विदिशा शहर में यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए सप्ताह अवधि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधितों को अवगत कराया जा रहा है और आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की अपील की गई है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रयागराज हेतु तीर्थ यात्री 12 को रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री वाराणसी प्रयागराज तीर्थ दर्शन हेतु 12 फरवरी को स्पेशल टेªन से रवाना होंगे। तीर्थ दर्शन उपरांत 16 फरवरी को वापिस विदिशा आएंगे।  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की डिप्टी कलेक्टर एवं नोड्ल अधिकारी श्रीमती आरती यादव ने बताया कि प्रयागराज तीर्थ दर्शन हेतु जाने के इच्छुक आवेदकगण अपने आवेदन पांच फरवरी तक निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय मंे जमा कर सकते है। प्रयागराज हेतु जिले के लिए दो सौ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होेने पर तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा।

दिव्यांगो की समस्याओं का निदान हुआ मोबाइल कोर्ट के माध्यम से 108 दिव्यांगजन लाभांवित हुए

vidisha news
दिव्यांगजनों की शिकायतो के निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट का आयोजन गुरूवार को विदिशा के एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया था। श्री संदीप रजक, आयुक्त, निःशक्तजन भोपाल ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए। सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री पीके मिश्रा ने बताया कि मोबाइल कोर्ट से 108 दिव्यांगजन लाभांवित हुए है। जिसमें 69 दिव्यांगजनों को मेडीकल बोर्ड के माध्यम से निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है दो को व्हीलचेयर प्रदाय की गई है इसके अलावा शेष अन्य के आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा कार्यवाही की गई है।

38 ग्राम पंचायतों में गौशाला खोले जाने के प्रस्ताव 

विदिशा जिले में गौ-शाला के विस्तारीकरण एवं नवीन गौशाला खोले जाने के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए गए है कि जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक डाॅ एससीएल  वर्मा ने बताया कि चिन्हित 38 ग्राम पंचायतों में नवीन गौशाला खोले जाने के प्रस्ताव प्रेषित किए गए है। इन गौ-शालाओ से 140 पंचायते लाभांवित होगी तथा 14447 पशुओ को गौ-शालाओं में रखने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। प्रेषित की गई गौशालाओं के प्रस्तावों की स्वीकृति उपरांत संचालन की जबावदेंही संबंधित ग्राम पंचायत की होगी।  पंचायत का नाम जहां गौ-शाला की आवश्यकता है के आश्य का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है उनमें कोलुआपठार, मानोरा, मढिया, धौखेडा, बामोरी, बीलखेडी, वर्धा, अम्बानगर, ऊहर, मसूदरपुर, गमाखर, पबई, सिरनोटा, बरेठ, खैरोदा, कस्बाबागरोद, उकायला, पिपरहारा, संतापुर, मढीचैबीसा, चिरावटा, बंडवा, करैया, मेहलुआ, लायरा, पठारी, बलरामपुर, मुडेंला, सेमरीअहीर, जुकरजोगी, दनवास, शहरखेडा, आनंदपुर, सुनखेर, कोलुआपठार (लटेरी), उनारसीकलां, चमरउमरिया तथा कालादेव शामिल है।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना, पौने दो लाख से अधिक किसानों के आवेदन भरवाए गए

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले में पात्रताधारी सभी किसानों के आवेदन पत्र दर्ज कराने का कार्य क्रियान्वित है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि दो दिवस के भीतर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सभी पात्रताधारियों के आवेदनों का पंजीयन शत प्रतिशत करा लिया जाए। जिन किसानों के द्वारा एक आवेदन हरा/सफेद भर दिया गया है अगर उनका दो या दो से अधिक जगह लोन की सूची में नाम है तो उनकी यूनिक आईडी से पोर्टल पर आवेदन दर्ज करने का कार्य किया जाएगा। गुरूवार तक एक लाख 77 हजार 430 किसानों के आवेदनों का पंजीयन कार्य किया जा चुका है। जिसमंें 120787 हरा रंग के तथा 56643 सफेद रंग के आवेदन शामिल है।  जिले के सातो विकासखण्डो में अब तक जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत हरा एवं सफेद आवेदनों के पंजीयनों की जानकारी इस प्रकार से है। जनपद पंचायत बासौदा मंे 17923 हरा आवेदन एवं 8845 सफेद आवेदन, ग्यारसपुर में 19751 हरा तथा 9790 सफेद, कुरवाई में 19188 हरा, 5641 सफेद, लटेरी में 10170 हरा, 3553 सफेद, जनपद पंचायत नटेरन में 12255 हरा और 11714 सफेद, सिरोंज जनपद पंचायत में 14444 हरा, 5879 सफेद, विदिशा जनपद पंचायत में 27056 हरा तथा 11221 सफेद रंग के आवेदनों का पंजीयन किया गया है।

जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक छह को

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक छह फरवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (काॅट्पा अधिनियम 2003) के अंतर्गत क्रियान्वित कार्यो को अंतिम रूप दिया जाएगा।

गौशाला हेतु जमीन चिन्हांकित करने के निर्देश
        
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व के साथ-साथ समस्त जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए है कि गौशालाओं के लिए जमीन का चिन्हांकन कार्य शीघ्रतिशीघ्र कर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। गौशाला हेतु शासन के निर्देशो के अनुक्रम में ही रिक्त शासकीय जमीन (0.5 हेक्टेयर गौशाला हेतु एवं .5 एकड़ चारागाह हेतु) चिन्हित की जानी है। यह कार्य जनप्रतिनिधियों, पंचायतों, ग्रामीणजनों के सहयोग से सम्पादित करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने भूमि चिन्हांकित करने वाले खासकर पटवारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार का भय दोहन का माहौल निर्मित नही किया जाए। उक्त संदर्भ में ऐसा प्रकाश में आया है कि पटवारीगणों द्वारा गौशालाओं की भूमि को चिन्हांकित करते समय ग्राम में भय का माहौल कारित किया जा रहा है तथा लोगो से उनकी जमीनों की जानकारी इस प्रकार प्राप्त की जा रही है जिसमें लोगो को उनके कब्जे की भूमि से बेदखल करने संबंधी माहौल के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। संबंधितों को भय दोहन माहौल निर्मित नही करने के स्पष्ट निर्देश प्रसारित किए गए है।

हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 3 फरवरी को

विदिषा।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 3फरवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 3 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: