अरुण कुमार (बेगूसराय) आज बिहार बेगूसराय की प्रतिभाएँ पूरे संसार में अपना लोहा मनवा रही है।चाहे शिक्षा हो या साहित्यिक गतिविधियां, सामाज सेवा हो या सांस्कृतिक विकास सभी आयामों में हमारे युवाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है।सिनेमाई गतिविधियों में भी पहले की अपेक्षाकृत अब लोग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।आनेवाले वर्षों में इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है।ये बातें भारतीय जनता टी. वी. एवम सिने कामगार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मशहूर अभिनेता फूल सिंह ने मंगलवार को शहर के ट्रैफिक चौक स्थित होटल जेम्स के परिसर में प्रस्तावित "दिनकर्स एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन" के सूचना कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कही।कलर्स चैनल के चर्चित टी. वी. धारावाहिक "भाग्यविधाता" में "लिट्टी मामा" का किरदार निभा देशभर में प्रसिद्ध हुए अभिनेता फूल सिंह ने कहा कि पिछले एक दशक में बेगूसराय की फिल्मी गतिविधियों ने देश का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है इसलिए यहाँ एक अच्छे अभिनय प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता थी जो अब पूरा हो रहा है।उक्त अवसर पर अभिनेता फूल सिंह, बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप, नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद जवाहरलाल भारद्वाज आदि के द्वारा फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।मौके पर उपस्थित सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि अभी इस संस्थान के कार्यालय की शुरूआत की जा रही है ताकि लोग सूचना प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकें।आगामी महीनों में विधिवत उद्घाटन कर एक वर्ल्डक्लास की एक्टिंग स्कूल भी शुरू की जाएगी जिसमें देश-विदेश के युवा यहीं रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।कश्यप ने कहा कि एक्टिंग स्कूल का बेगूसराय में स्थापित किया जाना गर्व की बात है।उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज,चरित्र अभिनेता अरूण शांडिल्य,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान,अजीत झा,विदेशी शर्मा,युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह,पंकज पराशर,रंजीत गुप्त आदि सहित सिनेमा से जुड़े ज़िले की कई शख्सियतें उपस्थित थी।
मंगलवार, 29 जनवरी 2019
बेगूसराय : खुलेगा बिहार का पहला वर्ल्डक्लास एक्टिंग स्कूल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें