राफेल पर नये खुलासे से साबित हुई मोदी की चोरी : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

राफेल पर नये खुलासे से साबित हुई मोदी की चोरी : राहुल गाँधी

new-disclosures-on-rafael-modi-s-theft-rahul
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए आज कहा कि इस सौदे के संबंध में एक अखबार की खबर से साबित होता है कि प्रधानमंत्री ने वायु सेना के पैसे की खुली लूट की है और राफेल घोटाले में वह सीधे शामिल हैं।  श्री गाँधी ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर के अनुसार, राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय की भूमिका का लेकर रक्षा मंत्रालय ने आपत्ति जतायी थी जिससे साफ है कि प्रधानमंत्री राफेल घोटाले में लिप्त हैं और उन्होंने ही देश के 30 हजार करोड़ रुपये सीधे अनिल अम्बानी को देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राफेल घोटाले की परतें लगातार खुल रही हैं और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के खुलासे से साफ़ हो गया है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति होलांदे ने जो कुछ कहा था वह सही है। श्री मोदी ने देश की जनता के 30 हज़ार करोड़ रुपये श्री अम्बानी की जेब में डाले हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस मुद्दे पर बराबर गलत बयानी कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल सौदे की संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) से जाँच कराने की माँग दोहराते हुए कहा कि यदि इस सौदे में गड़बड़ी नहीं हुयी है तो प्रधानमंत्री को जेपीसी से इसकी जाँच करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए। यह मामला तत्काल जेपीसी को सौप दिया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: