बेगूसराय : सरस्वती पूजनोत्सव पर "अंधेर नगरी चौपट राजा"का हुआ मंचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : सरस्वती पूजनोत्सव पर "अंधेर नगरी चौपट राजा"का हुआ मंचन

*बाल-आंगन रंग संस्था के बैनर तले अंधेर नगरी चौपट राजा के सफल मंचन के साथ बाल नाट्य कार्यशाला का हुआ समापन*

child-ply-acted-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मंगलवार की संध्या बहदरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में बाल-आंगन रंग संस्था,बेगुसराय के सौजन्य से दस दिवसीय प्रस्तुति परक बाल नाट्य कार्यशाला का समापन नाटक, गीत और नृत्य के प्रदर्शन से श्री नाट्य कला परिषद, रामनगर के रंगमंच पर किया गया। मंचित *नाटक भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की सर्वाधिक लोकप्रिय प्रहसन *अंधेर नगरी चौपट राजा* का शानदार मंचन कर बाल कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। छह अंकों के इस नाटक में विवेकहीन और निरंकुश शासन व्यवस्था पर करारा व्यंग्य करते हुए, उसे अपने ही कर्मों द्वारा नष्ट होते हुए दिखाया गया है। नाटक के मुख्य पात्र चौपट राजा की भूमिका में बाल-कलाकार गुलशन कुमार, महन्त के किरदार में रौशन कुमार तथा महंत का लोभी शिष्य गोवर्धन दास की भूमिका में रौशन कुमार के अद्भुत अभिनय क्षमता से ओत-प्रोत हो दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं अन्य  बाल कलाकार मुस्कान कुमारी, रौनक कुमारी, सन्नी, स्वाति, ख़ुशी, रंधीर, मोनू, उजाला, रौशनी आदि ने भी नाटक में गति प्रदान कर दर्शकों की ख़ूब तालियाँ बटोरी। यह दस दिवसीय बाल रंग कार्यशाला का संचालन कार्यशाला निर्देशक रंगकर्मी मनोज कुमार के तत्वावधान में  बच्चों को नाट्य विधा में आकृष्ट कराने हेतु नाट्य प्रशिक्षक के रूप में युवा रंग अभिनेता अमरेश कुमार द्वारा अभिनय के विविध पहलुओं पर विधिवत प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उक्त मंचित नाटक की परिकल्पना युवा रंगकर्मी सचिन कुमार के द्वारा किया गया था। बाल नाट्य प्रस्तुति के उपरान्त डांस टीचर दिवाकर कुमार सह रूपेश कुमार द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने नृत्य का भी सुन्दर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात नवयुवक सरस्वती पूजा समिति रामनगर, बहदरपुर की प्रस्तुति बी०पी०राजेश लिखित नाटक बहु मांगे इंसाफ का सफ़ल मंचन किया गया। इस नाटक में नायक की भूमिका में पंकज कुमार, सह नायक सुबोध राय, नायिका के रूप में रंधीर कुमार तथा अन्य मुख्य पात्र परमानन्द राय, श्याम सुंदर, शिवम्, सुरेन्द्र राय, प्रिंस राज, पिंकेश आदि युवा कलाकारों ने नाटक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त मंचित नाटक से पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन रंग कार्यशाला के रंग प्रशिक्षकों के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संत मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाखो के निदेशक पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर बाल रंग प्रशिक्षक सनोज शर्मा, सिकंदर कु० शर्मा, प्रा०वि०रामनगर के प्रधानाध्यापक हरदेव रजक, श्री नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष अनिल राय, वीरेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी अरुण कु०राय, कृष्णदेव राय एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: