कांग्रेस प्रत्येक गरीब को 'गारंटी इनकम' देगी : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

कांग्रेस प्रत्येक गरीब को 'गारंटी इनकम' देगी : राहुल गांधी

congress-will-give-guaranteed-income-to-every-poor--rahul-gandhi
भोपाल, 08 फरवरी,  देश में आगामी लोकसभा चुनाव की विभिन्न राजनीतिक दलों की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी देश के प्रत्येक गरीब को ''गारंटी इनकम' देना सुनिश्चित करेगी। श्री गांधी ने यहां जंबूरी मैदान पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के जरिए देश में प्रत्येक गरीब को एक निश्चित आय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने ऐसा कभी नहीं किया, जो उनकी पार्टी करेगी। उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उठाए गए हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, भोजन का अधिकार और अन्य ऐतिहासिक कदमों का जिक्र किया और कहा कि गारंटी इनकम से गरीबों की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने केंद्र में मौजूद भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी तरह गरीबों और किसानों की अनदेखी नहीं करती। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अनिल अंबानी समेत देश के प्रमुख उद्योगपतियों को साढ़े तीन लाख करोड़ रूपयों की मदद की और अब चुनावों के कारण किसानों की एक योजना की बात करते हैं, जिसके तहत किसान को प्रतिदिन मात्र सत्रह रूपए मिलेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों में पार्टी की विजय के बाद सरकार बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब आम जनता और कार्यकर्ताओं के कारण संभव हुआ है और जनता ही असली मालिक हैं। हम सब सेवक हैं। इसलिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे।  उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आते ही तत्काल किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया। इसके बाद से प्रधानमंत्री भी किसानों के हित में सोचने लगे हैं। लेकिन यह वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: