मधुबनी : हस्तशिल्प शिविर का आयोजन, पद्मश्री गोदावरी दत्ता का हुआ सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

मधुबनी : हस्तशिल्प शिविर का आयोजन, पद्मश्री गोदावरी दत्ता का हुआ सम्मान

handicraft-mela-godawri-dutta-honored-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09,फरवरी : स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में शनिवार को हस्तषिल्प षिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर षिल्प गुरू तथा पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती गोदावरी दत्त, श्री मुकेष कुमार,सहायक निदेषक,हस्तषिल्प, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री एच.के.सिंह,सिविल सर्जन,मधुबनी समेत काफी संख्या में षिल्पकार उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि 100 दिवसीय एम0एस0एम0ई0 सहयोग एवं संपर्क कार्यक्रम जो दिनांक 02 नवंबर 2018 से शुरू किया गया था उसका दिनांक 08 फरवरी 2019 को 100 दिन पूरे हुए है। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यालय,विकास आयुक्त,हस्तषिल्प सेवा केन्द्र,मधुबनी के द्वारा उठाए गये कदमों के लिए सहायक निदेषक एवं उनके सभी सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अग्रणी जिला प्रबंधक और जिले के सभी बैंको के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 2374 षिल्पियों के मुद्रा ऋण हेतु आवेदन अनुषंसित कर संबंधित बैंकों को अग्रसारित किया गया। जिसमें से अब तक 213 षिल्पियों के आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया। कुल राषि लगभग 1.40 करोड़ संबंधित षिल्पियों के खाते में अनुमोदित किया गया साथ ही शेष आवेदनों पर कार्य प्रगति पर है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5510 नए षिल्पियों की पहचान कर उनको पंजीकृत किया गया और 1411 नए पहचान पत्र षिल्पियों के बीच बांटे गए। षिल्पियों को पहचान एवं पंजीकरण के लिए जिले में जिला प्रषासन एवं कार्यालय विकास आयुक्त,हस्तषिल्प के सहयोग से जिले में हस्तषिल्प पहचान रथ को चलाया गया है। 
उन्होंने बताया कि पूरे देष भर में हस्तषिल्प सेक्टर में कुल चयनित 19 जिलों में मधुबनी जिला षिल्पियों को मुद्रा ऋण मुहैया कराने में अग्रणी है। सहायक निदेषक,हस्तषिल्प श्री मुकेष कुमार ने बताया कि षिल्पियों को मिलने वाली योजनाएं यथा पहचान कार्ड,मुद्रा योजना,बीमा योजना इत्यादि का लाभ कार्यालय के माध्यम से 100 दिन पूरे होने के पष्चात भी निरंतर दिया जायेगा। सुश्री निमिषा एवं सन्नी गुप्ता(डिजाइनर) द्वारा उत्पाद के विविधता के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से षिल्पियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में षिल्प गुरू से सम्मानित श्रीमती गोदावरी दत्त को भारत सरकार के द्वारा मिथिला कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार मिलने की घोषणा के पष्चात कार्यालय,विकास आयुक्त,हस्तषिल्प सेवा केन्द्र,मधुबनी की ओर से सम्मान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती गोदावरी दत्त ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी युवा षिल्पियों को कला के प्रति प्रोत्साहित किया एवं कला के संरक्षण हेतु सुझाव दिया। उन्होंने इस सम्मान के लिए सभी प्रासंगिक विभागों को धन्यवाद दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये जाने को लेकर श्रीमती गोदावरी दत्त का सम्मान शाल एवं पुष्प गुच्छ से किया गया। कार्यक्रम में राज्य पुरस्कृत श्रीमती विमला दत्त द्वारा प्राकृतिक रंगों को तैयार करने एवं उनका उपयोग करने के संबंध में अपने अनुभव एवं विचार युवा षिल्पियों के साथ साझा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: