दरभंगा : वीक्षक अपना बीक्षण कार्य मेहनत और लगन से करें। : रहमतुल्लाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

दरभंगा : वीक्षक अपना बीक्षण कार्य मेहनत और लगन से करें। : रहमतुल्लाह

inter-exam-millat-college-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) मिल्लत महाविद्यालय में अंतर स्नातक परीक्षा 2019 परीक्षा के सफल संचालन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मिल्लत कॉलेज में   deputed 150 शिक्षकों को प्रधानाचार्य ने शिक्षण कार्य हेतु ट्रेनिंग दिया।      उन्होंने कहा की परीक्षा की नियम विनियम एवं नई परीक्षा पद्धति में बदलाव को देखते हुए यह ट्रेनिंग दी जा रही है  थोड़ी सी लापरवाही मिल्लत कॉलेज ही को नहीं दरभंगा और समस्त बिहार को बदनाम करने के लिए काफी है उन्होंने शिक्षकों  को महत्वपूर्ण टिप्स दिया  सभी शिक्षक कोशिश करेंगे कि परीक्षा के समय  परीक्षा कक्ष से बाहर ना निकले अगर कोई दिक्कत हो तो तुरंत कंट्रोल रूम से कनेक्ट करें   बच्चों का कॉपी मिलान करके ही बच्चों को देंगे क्योंकि बच्चों का नाम रोल नंबर एवं पंजीकरण संख्या कॉपी पर अंकित है  दूसरे लड़के की कॉपी किसी ने ले लिया दूसरे बच्चे का भविष्य बर्बाद हो सकता है एक ही नाम के कई बच्चे होते हैं इसलिए बहुत सोच समझ कर ओएमआर और काफी देना होगा  बच्चों को प्यार मोहब्बत से पूछ लेंगे बच्चों के पास किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान कैलकुलेटर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक वॉच ब्लूटूथ या कोई आपत्तिजनक सामान तो नहीं है परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि मोबाइल कंट्रोल रूम में जमा करके ही रूम में जाएंगे  बच्चे बिल्कुल नए हैं डरे रहते हैं इसलिए अगर हो सके तो बच्चों के डर को दूर करने हेतु उसे संक्षिप्त मे मोटिवेट भी कर सकते हैं लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले  परीक्षा समाप्ति के बाद बच्चों से कॉपी ले लेंगे और जब आपको यकीन हो जाए के सभी लड़कों ने  कॉपी दे दिया तभी बच्चों को बाहर निकलने देंगे सभी आंसर बुक को लेकर कंट्रोल में जमा करेंगे एवं छात्राओं का हस्ताक्षर देख लेंगे  एक मौका आपको मिला है मुझे यकीन नहीं पूर्ण विश्वास है शिक्षक अपने दायित्व का निर्वाह इमानदारी से करेंगे  इस मौके पर पूर्व रजिस्ट्रार मुस्तफा कमाल अंसारी ने परीक्षा से संबंधित बातें विस्तार से बताए उन्होंने कहा के आपकी थोड़ी सी मेहनत और लगन बच्चों की तकदीर बदल सकता है  परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर Ayaz अहमद ने विस्तारपूर्वक परीक्षाओं के सभी पहलुओं को शिक्षकों को बताया और भी शिक्षकों को यकीन दिलाया कि किसी भी प्रकार की अगर कोई परेशानी होती है तो हम लोग आपके साथ हैं घबराने  की जरूरत नहीं है आप की अच्छी सोच ही बच्चों के लिए काफी है  मंच संचालन अताउर रहमान ने किया और उन्होंने  कहां के सभी शिक्षक अपने गरिमा को बनाए रखेंगे इसके अलावा स्पोर्ट्स ऑफिसर अल्ताफ उल हक ने भी अच्छे सुझाव दिए

कोई टिप्पणी नहीं: