राउरकेला, छह फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर दिल्ली से ‘‘रिमोट से नियंत्रित’’ होने का आरोप लगाया। गांधी ने पश्चिमी ओडिशा स्थित राउरकेला शहर में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में चिटफंड घोटाले में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कई नेता शामिल हैं जबकि केंद्र की भाजपा नीत सरकार राफेल घोटाले में फंसी है। गांधी ने कहा कि ओडिशा सरकार राज्य से नहीं चल रही है बल्कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘रिमोट से नियंत्रित’’ कर रहे हैं और जब भी प्रधानमंत्री ने चाहा है उसने भाजपा नीत राजग सरकार को नोटबंदी, जीएसटी जैसे कदमों और विभिन्न मुद्दों पर संसद में सहर्ष अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओडिशा में एक इकाई है। एचएएल राफेल लड़ाकू विमान सौदे के चलते प्रभावित हुआ है। मोदी सरकार ने इसके जरिये राज्य के युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियों से वंचित कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा, ‘‘यदि एचएएल को लड़ाकू विमान बनाने का मौका मिला होता तो इंजीनियर और तकनीशियनों सहित बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां मिली होतीं।’’ उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने और सभी भारतीयों को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था लेकिन आश्वासन खोखला रहा। गांधी ने कहा कि भाजपा इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियां सृजित करने के अपने वादे का भी सम्मान करने में विफल रही।
बुधवार, 6 फ़रवरी 2019
ओडिशा सरकार को रिमोट से चला रहे हैं पीएम मोदी : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें