प्रधानमंत्री ने सेनाओं के 30 हजार करोड रूपये चुराये : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

प्रधानमंत्री ने सेनाओं के 30 हजार करोड रूपये चुराये : राहुल गांधी

modi-stalin-30-000-cr-of-defence-forces
नयी दिल्ली 07 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘उल्टा चोर चौकीदार को डांटे’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद सेनाओं के 30 हजार करोड़ रूपये चुराकर उद्योगपति अनिल अंबानी को दिये हैं।  श्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस सरकार के समय हुए घोटालों का उल्लेख करते हुए उस पर करारा हमला बोला था। उन पर लग रहे आरोपों को निराधार बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था यह तो एेसा ही है जैसे ‘उल्टा चोर चौकीदार को डांटे’। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी श्री मोदी को बार-बार चौकीदार कहकर संबोधित करते हैं और आरोप लगाते रहे हैं कि ‘चौकीदार चोर’ है।  संवाददाताओं द्वारा प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर श्री गांधी ने कहा ,“ प्रधानमंत्री ने खुद सेनाओं के 30 हजार करोड़ रूपये चुराकर अनिल अंबानी को दिये हैं। उन्होंने यह व्यक्तिगत रूप से किया है।”  श्री गांधी के साथ इस मौके पर पार्टी की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका वाड्रा भी मौजूद थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: