मुलायम ने दिया मोदी को ‘आशीर्वाद’, दोबारा पीएम बनें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

मुलायम ने दिया मोदी को ‘आशीर्वाद’, दोबारा पीएम बनें

mulayam-gives-modi-blessings--to-pm-again
नयी दिल्ली, 13 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कट्टर विरोधी रहे समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दोबारा चुनकर आने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की। विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में बैठे श्री यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद देते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा, “सदन में जितने माननीय सदस्य हैं वे सब के सब फिर जीतकर आयें। मैं प्रधानमंत्री जी के बारे में भी कहना चाहता हूँ। आपने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं आपको बधाई देता हूं। आप फिर प्रधानमंत्री बनें।” श्री यादव के इतना कहते ही विपक्षी नेता एक दूसरे का मुंह देखने लगे और सत्ता पक्ष में खुशी की लहर दौड़ गयी। सत्तापक्ष ने मेजें थपथपाकर श्री यादव के बयान का स्वागत किया। सदन में मौजूद प्रधानमंत्री ने भी दोनों हाथ जोड़कर श्री यादव के ‘आशीर्वाद’ के लिए अाभार प्रकट किया।  श्री यादव ने तीन बार यही बात कही। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने सबको खुश करने की कोशिश की। मैं जब भी प्रधानमंत्री से मिला, उन्होंने दो मिनट के अंदर फोन करके वह काम तुरंत पूरा करा दिया। आप सब मिलकर सदन चलायें, आपका अभिनंदन।” बाद में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भी श्री यादव के इस आशीर्वाद का उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने बहुत कुछ काम किया है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। श्रीमान मुलायम सिंह जी ने आशीर्वाद दे ही दिया है। सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद सांसदों के बीच श्री यादव के इस अाशीर्वाद को लेकर ही खुसुरफुसर होती दिखाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: