बेगूसराय : घर घर पानी परियोजना का फीता काटकर किया श्रीगणेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : घर घर पानी परियोजना का फीता काटकर किया श्रीगणेश

nal-jal-yojna-inaugrated-begusray
अरुण कुमार (बेगूसराय)  बेगूसराय के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत मोख्तियारपुर गाँव के वार्ड संख्या 16 में वार्ड क्रियान्वयन समिति के वार्ड सदस्य टूना देवी के द्वारा प्राकल्लित राशि 18 लाख 6 हजार 5 सौ रुपये की लागत से निर्मित पानी टंकी का बी०डी०ओ० अजय कुमार, सी० ओ० कुमार नलिनीकान्त, मुखिया सुनीता देवी एवं वार्ड सदस्य टूना देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया गया। उक्त अवसर पर अपने संबोधन में बी०डी०ओ० अजय कुमार ने कहा कि सरकार की यह योजना आम ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूहों को बताया कि उक्त हर घर नल योजना के अन्तर्गत वार्ड के सभी घरों में नल के द्वारा पानी पहुँचाया जायेगा एवं प्रत्येक बी०पी०एल० लाभुकों से प्रति महीना 30 रूपये एवं ए०पी०एल० लाभुकों से उक्त पम्प की देख भाल, बिजली बील हेतु 60 रुपये प्रति महीना लिया जायेगा। साथ ही जो लाभुक समय सीमा 3 महीने तक अगर कोई परिवार बील भुगतान नहीं करता है तो वैसे परिवारों का कनेक्शन काट दिया जायेगा। कार्यक्रम को सी०ओ० कुमार नलिनीकान्त, मुखिया सुनीता देवी, भाजपा नेता राजीव कुमार सहित आदि लोगों ने संबोधित करते हुए बिहार सरकार को इस कल्याणकारी योजनाओं में लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया एवं संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक रामचन्द्र सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम से पहले उच्च विद्यालय मोख्तियारपुर के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से आगत अतिथियों को सम्मानित किया। उक्त मौके पर समाजसेवी नन्दन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार, प्रखंड प्रमुख शत्रुधन कुमार, पंसस उपेन्द्र पासवान एवं उमेश दास, ग्रामीण दिनकर सिंह, रूपक, धीरज, मंजेश, शंकर शर्मा, सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: