बेगूसराय : जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश में पीट कर मार डाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश में पीट कर मार डाला

one-killed-in-land-dispute
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत के टांरीपर गांव मे एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामकिशुन महतो के अपने ही फरीक से पुरानी जमीनी विवाद था । रामकिशुन महतो ने डी एस पी आशीष आनंद को रोते हुए बताया कि वासो महतो मेरा फरीक है, जिसके साथ बहुत पहले जमीन का विधिवत बंटवारा हो चुका था, आज उसका पुत्र गाँव के कुछ असमाजिक तत्वो के उकसावे मे आकर फिर से जमीनी विवाद उत्पन्न कर दिया है तथा मेरा फरीक है , दूसरे गुंडे को रूपए देकर मेरे घर के सामने स्थित मार्ग पर बड़े ही बेरहमी से लाठी डंडे से पिट पिट कर सीताराम महतो की हत्या कर दी , बीच बचाव करने आये मेरे दूसरे पुत्र अर्जुन महतो तथा छोटा पुत्र भी बुरी तरह से घायल हो गया है।घटना के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को शव अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया । शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया । पुरे गांव मे दहशत कायम है, भय से कोई कुछ बताना नही चाहता है।किसी भी अंजान व्यक्ति के गांव मे प्रवेश से लोग चौंक जाते है, पूछने पर कुछ भी बताने से कतराते हैं । जब बुजुर्ग सरपंच विशुनदेव महतो से इस बात के बारे में पुछा तो उनके चेहरे पर भय स्पष्ट झलक रहा था । और उन्होंने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया । ग्रामीण ललन सिंह ने बताया कि मृतक बहुत अच्छे लोग थे, उसके पिता रामकिशुन महतो थोड़ा करक हैं । सोमवार को डी एस पी आशीष आनंद, भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार बड़ी संख्या मे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर परिजन से मिलकर घटना की जानकारी ली । डीएसपी ने बताया कि पुरानी भूमि विवाद की वजह से बाहर के गुंडो से सीताराम की हत्या करवाई गई है, अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: