सपा के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

सपा के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित

rajya-sabha-proceedings-adjourned-till-wednesday-due-to-sp-s-uproar
नयी दिल्ली,12 फरवरी, राफेल और रोस्टर जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण लगातार दसवें दिन राज्यसभा ठप रही और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने के विरोध में पार्टी सदस्यों ने मंगलवार को जबरदस्त हंगामा किया जिससे दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। बजट सत्र का कल अंतिम दिन है और सदन में न तो राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकी और ना ही बजट पर।  एक बार के स्थगन के बाद जब भोजनावकाश के उपरांत सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सपा और तृणमूल के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबजी करते हुए सभापति के आसन के पास पहुँच गये। उपसभापति हरिवंश ने सदस्यों से बार-बार शांत रहने और सदन को चलने देने का अनुरोध किया लेकिन सदस्य नहीं माने । इस बीच शोर-शराबे में ही श्री हरिवंश ने केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण विधेयक 2019 पेश करने को कहा। विपक्षी सदस्यों ने इसका पुरजोर विरोध किया लेकिन श्री शुक्ल ने हंगामे में ही इसे पेश कर दिया। इसके बाद सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी हंगामे में दी सिनेमेट्रोग्राफ (संशोधन)विधेयक पेश कर दिया। विपक्षी सदस्यों का हंगामा तेज हो गया। श्री हरिवंश ने बार-बार सदस्यों से कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करना संवैधानिक दायित्व है ,इसलिए इस पर चर्चा होने दें। उन्होंने यह भी कहा कि अभी बजट पर भी चर्चा शुरू नहीं हुई है,इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप सदन चलने दें। उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन को चलने पर सहमति हुई है लेकिन सदस्य नहीं माने जिस पर श्री हरिवंश ने आध घंटे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। आधा घंटे के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सपा और तृणमूल के सदस्य पहले की तरह हंगामा करते हुए आसन के पास आ गये और ‘लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाने लगे। श्री हरिवंश ने सदस्यों से फिर बार-बार अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने । इसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं: