अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय में आए दिन बेख़ौफ़ अपराधियों का ताण्डव लगातार जारी है।एक तरफ पुलिस जहाँ सूबे में क्राइम कंट्रोल की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ बेलगाम अपराधी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय के लोहिया नगर के पन्हास चौक की है।जहाँ बेलगाम अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव सत्येंद्र नाथ चौधरी की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान मंसूरचक के साठा के रहनेवाले सत्येंद्र नाथ चौधरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी सत्येंद्र नाथ चौधरी के घर आया और उनसे कुछ मांगने लगा,सत्येंद्र नाथ चौधरी जब किचन की तरफ गए उसी दौरान अपराधी ने इन्हें दो गोली दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।जब तक सत्येंद्र नाथ चौधरी की पत्नी अपने घर के किचन तक आई तब तक अपराधी फरार हो चुका था।फिलहाल बरिय पदाधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है।घटना के कारणों सामाचार लिखने तक उपर्युक्त जानकारी के अलावा और कुछ विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।
शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019
बेगूसराय : अपराधियों का ताण्डव बढ़ता ही जा रहा है
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें