बिहार : एसटीएफ जवान और बासुकी ठाकुर गैंग के बीच आमने सामने की टक्कर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

बिहार : एसटीएफ जवान और बासुकी ठाकुर गैंग के बीच आमने सामने की टक्कर

stf-gang-firing-bihar
अरुण कुमार (बेगूसराय), सूत्रों के द्वारा अभी अभी खुलासा हुआ है कि भागलपुर- अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।किसी भी हाल में अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस हर कोशिश में लगी हुई है।इसी सिलसिले में भागलपुर के पीरपैंती दियारा इलाके में अपराधियों के एस०टी० एफ०के बीच मुठभेड़ ही गई।एस०टी०एफ० को यह सूचना मिली थी कि बासुकी ठाकुर गैंग के गुर्गे इस इलाके में छिपे हैं।सूचना के बाद एसटीएफ की टीम बासुकी ठाकुर गैंग के गुर्गे को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची,लेकिन पुलिस को देखकर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवारई में एस०टी०एफ० के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।इस मुठभेड़ के बाद बासुकी ठाकुर गैंग के 5 गुर्गों को पुलिस ने धर दबोचा है।पकड़े गए अपराधी अमीर लाल तिवारी, दयानंद तिवारी, लालू मंडल समेत अन्य अपराधियों से पूछताछ जारी है।इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है,फिलहाल अब पुलिस इस गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।अब लगता है कि बिहार पुलिस अपने कर्मठता का सही मापदण्ड अपराधियों के समझ में भरने लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: