तेरह भाई खालसा के शिविर में आग लगी, जानमाल का नुकसान नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

तेरह भाई खालसा के शिविर में आग लगी, जानमाल का नुकसान नहीं

terah-bhai-khalsa-camp-fire-no-loss
प्रयागराज, 07 फरवरी, कुम्भ  मेला के सेक्टर 16 स्थित अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी खालसा के शिविर में गुरूवार को आग लगने से वहां स्थित एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुम्भ मेला) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर 16 स्थित अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी खालसा के शिविर में स्थित एक झोपड़ी में शाम को आग लगने से वह जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन कर्मियों ने समय रहते बुझा दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। शिविर में फूस से बनी एक झोपड़ी में हीटर और इमर्सन रॉड का उपयोग किया जा रहा था। झोपड़ी में रखे कुछ बिस्तर और करीब 1200 रुपये की नकदी जल गई। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। श्री शर्मा ने बताया कि शिविर में आग से प्रभावित झोपड़ी के आसपास कई झोपड़ियां थीं जहां 700-800 लोग मौजूद थे। हालांकि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: