बिहार : नालंदा के वरिष्ट पत्रकार के बेटे की बेरहमी से हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

बिहार : नालंदा के वरिष्ट पत्रकार के बेटे की बेरहमी से हत्या

journalist-son-murdered-in-bihar
नालंदा जिला में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया. नालंदा के वरिष्ठ पत्रकार और हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रभारी के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रभारी आशुतोष कुमार आर्या के बेटे अश्विनी उर्फ टु्न्नू की निर्मम हत्या कर दी गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आशुतोष कुमार आर्या का पैतृक गांव नालंदा जिला के हरनौत थाने का हसनपुर है. जहां अश्विनी अपनी दादी यानि आशुतोष जी के माता के साथ रह रहा था.  हत्या से पहले टुन्नू के दोनों आंखों को फोड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि वो दोपहर को हरनौत से अपने गांव जा रहा था. उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. आशुतोष कुमार आर्या बेहद ही सज्जन और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. आज नवरात्र का नवमी है ऐसे में नरबलि को लेकर भी आशंका जताई जा रही है आशुतोष कुमार आर्या के बेटे की नृशंस हत्या से पत्रकार बिरादरी में अफरातफरी का माहौल है. जिले और आसपास के सभी पत्रकार उनके गांव की ओर कूच कर गए हैं. जिसे जिसे खबर मिल रही है, वे सभी हरनौत के हसनपुर गांव जा रहे हैं वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आशुतोष आर्या लगातार जिले में गड़बड़ियों को उजागर कर रहे थे.  ऐसे में आशंका जताई जा रहा है कि हत्या के पीछे वे लोग तो नहीं हैं जिनके खिलाफ आशुतोष आर्या लगातार आवाज उठा रहे थे

कोई टिप्पणी नहीं: