दुमका : मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मई 2019

दुमका : मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

counting-training-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका मुकेश कुमार के निदेष पर इंडोर स्टेडियम दुमका में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मतगणना कार्य में लगने वाले मतगणना पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह एवं षिवमंगल तिवारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट द्वारा डाले गये मतों की गणना पहले उसके लिए निर्धारित स्थान टेबुल पर की जायेगी इसकी गणना समाप्त हो जाने के उपरांत मतगणना हाॅल में ईवीएम में डाले गये मतों की गणना की जायेगी। यदि आधे घंटे के अंदर पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त नही हो पाये तो मतगणना हाॅल में मषीन में डाले गये मतों की गणना शुरु कर दी जायेगी परन्तु ध्यान रहे पोस्टल बैलेट की गणना टेबुल पर गणना किये जा रहे मतों का अंतिम चक्र के पूर्व समाप्त हो जाय यदि ऐसा नही होने पाये तो टेबुल पर मतगणना रोक कर पहले पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त की जायेगी तब टेबुल पर अंतिम चक्र की गणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम का बक्सा ले जाने के पहले एड्रेस टैग का मिलान उनके टेबुल पर आवंटित टेबुलवार एवं चक्रवार मतदान केन्द्रों की सूची से करेंगे और उक्त कंट्रोल यूनिट (सीयू) उस टेबुल से संबंधित हो इसे सुनिष्चित करेंगे। बक्सा खोलने के उपरांत कंट्रोल यूनिट को टेबुल पर रखेंगे। कंट्रोल यूनिट को टेबुल पर रखने के उपरांत सीयू एवं सीयू में लगे स्ट्रीप सील एवं ग्रीन पेपर सील का नंबर 17ग से मिलान कर एवं उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पादधिकारी उस क्षेत्र के सभी कार्यो के प्रभार में रहेंगे तथा सभी कार्यो को अपनी देख-रेख में सुगमता पूर्वक सम्पन्न करायेंगे। वज्रगृह के सहायक प्रभारी पदाधिकारी, वज्रगृह प्रभारी पदाधिकारी की देख-रेख में ईवीएम (मतदान केन्द्रवार आवंटित संबंधित टेबुल पर चार्ट के अनुसार) मतगणना हेतु भेजना सुनिष्चित करेंगे। प्रेक्षक दल में प्रतिनियुक्त द्वितीय माइक्रो आब्जर्वर कम्प्यूटर टीम में दर्ज कराए जा रहे डाटा की जाँच करेंगे। प्रथम माइक्रो आब्जर्वर प्रेक्षक को गणना कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। सीलिंग पर्यवेक्षक/सहायक के द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट को सील कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 23 मई 2019 को इंजीनियरिंग काॅलेज दुमका में आप सभी ससमय योगदान करें। इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित कोषांग के पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचला अधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी गोर चन्द्र पाल, उमा मंडल, अजीत कुमार, चुन्नू हेम्ब्रम, श्रीकान्त प्रसाद, अभयकांत मिश्रा, दीपक मिश्रा नीरज कुमार यादव, पिंकू कुमार, सजल कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: