मधुबनी : मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2019

मधुबनी : मतगणना के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन

dm-madhubani-meeting-for-election-counting
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 मतगणना कार्य को स्वच्छ एवं पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराने के उदेश्य से विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीबाला समेत सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल एवं आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/सशस्त्र बल की प्रतिनियिुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त सी0पी0एफ बल की भी प्रतिनियुक्ति मतगणना हाॅल के गेट एवं आस-पास के क्षेत्रों में की गई है। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में मतगणना के अवसर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुख्य प्रवेश द्वार से 100 मीटर आगे तक जिला पुलिस बल, मुख्य प्रवेश द्वार पर जांच हेतु जिला पुलिस बल तथा मतगणना हाॅल के द्वार पर सी0पी0एफ0 की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में चुनाव लड़नेवाले अभ्यर्थियों के साथ प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल/अंगरक्षकों को मुख्य द्वार से बाहर ही रोक देने एवं उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं देंगे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है अथवा उन्हें उचित गेट पास निर्गत नहीं है, को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में मतगणना केन्द्र में सेलुलर फोन, काॅडलेस फोन, वायरलेस सेट इत्यादि ले जाना वर्जित है। अतएव मुख्य द्वारा पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र में सेलुलर फोन,काॅडलेस फोन, वायरलेस सेट एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स इत्यादि लेकर मतगणना केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करें। 
           
dm-madhubani-meeting-for-election-counting
आर0के0काॅलेज परिसर में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है, जहां प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधि रहेंगे। वे उक्त सेंटर तक अपना मोबाईल फोन ले जा सकते है, परंतु मतगणना हाॅल तक अपना मोबाईल सेट नहीं ले जा सकते है। मतगणना परिसर में विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु श्री सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी एवं श्री सतीश चन्द्र मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), मधुबनी को वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें मतगणना केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार एवं आर0के0 काॅलेज, मधुबनी के पिछला द्वार पर बिहार पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की पूर्ण तलाशी करने तथा महिलाओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी को लगाने एवं इनकी तलाशी के लिए एक अलग इनक्लोजर बनाने की व्यवस्था का निदेश दिया गया। प्रवेश करने वाले सभी सरकारी कर्मियों एवं अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकत्र्ता को अपना फोटोयुक्त प्रवेश पत्र अपने जेब पर लगाना अनिवार्य होगा। दोनों प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर(डी0एफ0एम0डी0 एवं एच0एम0डी0) के माध्यम से सभी व्यक्तियों की जांच की जायेगी। मतगणना केन्द्र के भीतर अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकत्र्ता, एवं मतगणना अभिकत्र्ता के द्वारा किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, काॅडलेस फोन इत्यादि ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। मतगणना केन्द्र के भीतर किसी भी निजी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर चेकिंग की विडियोग्राफी भी करायी जायेगी।   मतगणना केन्द्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य पर सूक्ष्म निगरानी रखने के उदेश्य से मतगणना नियंत्रण कक्ष की स्थापना प्रशासनिक भवन के ठीक सामने की गयी है। मतगणना नियंत्रण कक्ष में 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दूरभाष संख्या-06276-222331 एवं 07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु दूरभाष संख्या-06276-222332 स्थापित किया गया है। मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का वाहन रहिका की ओर से आने वाली पथ (सप्ता चौक) के पूरब ड्राॅप गेट तक एवं पूरब भाग से आनेवाली अभ्यर्थियों का वाहन किशोरी लाल चौक से आगे भगवती स्थान मोड़ तक ही जाएगी।  इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करने, वितंतु सेट खुला रखने, यातायात व्यवस्था हेतु बैरियर की व्यवस्था करने एवं स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को मतगणना कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: