बेगूसराय : डीएम का सख्त निर्देश, विकास कार्यों में लापरवाही नही की जाएगी बर्दास्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2019

बेगूसराय : डीएम का सख्त निर्देश, विकास कार्यों में लापरवाही नही की जाएगी बर्दास्त

dm-order-proper-work-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) कारगिल विजय भवन के सभागार में सभी बीडीओ सीओ और सभी एसडीएम के साथ बैठक कर डीएम ने विकास और राजस्व कार्यो की गहन समीक्षा किया। जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में सोमवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जिले के सभी वीडीओ के विकास कार्यों की समीक्षा तथा सभी सीओ के साथ राजस्व की  समीक्षा की ।इस बैठक में डीडीसी जे० प्रियदर्शिनी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजू कुमारी,एडीएम राजेश कुमार, सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी,मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार,तेधड़ा के एसडीएम डॉ० निशांत,बलिया और बखरी के एसडीएम के अलावे कई अन्य पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे । इस बैठक में डीएम राहुल कुमार ने सभी प्रखंड के वीडीओ को यह निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायत भवन में पीटीपीएस काउंसलिंग शुरू होना है।पहले जिस पंचायत में,पंचायत सरकारी भवन बना हुआ है,उस पंचायत भवन में शुरू करना है।यह कार्य शुरू सभी अपने-अपने प्रखंड के वीडीओ उक्त कार्य को सुनिश्चित करेंगे।डीएम राहुल कुमार ने जल्द ही और कार्यपालक सहायक की नियुक्ति कर पंचायत भवन में भेजने की बातें कहीं।राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम राहुल कुमार ने सीओ के प्रति जिले में दाखिल खारिज की स्थिति को देखकर काफी नाराजगी जतायी।डीएम ने बताया कि कुल 1 906 मामले मेरे संज्ञान में आयेें हैं।जो 60 दिनों से अधिक लंबित पड़े हैं।  इसकी गहन समीक्षा सभी अंचल के अंचलाधिकारी के साथ बैठकर संबंधित अनुमंडल के डीसीएलआर को करने का निर्देश दिया है। जिले में विकास कार्यों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: