बिहार : भाविप के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2019

बिहार : भाविप के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

free-health-checkup
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भारत विकास परिषद के तत्वाधान में निःसहाय लोगों के लिये जो हड्डी रोग से पीड़ित हैं,उनके लिये अत्याधुनिक मशीनों द्वारा निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।बेगुसराय दिनकर भवन के सामने डॉ०कान्ति मोहन सिंह के निजी चिकित्सालय में हजारों हड्डी र9ग से पीड़ित महिला पुरुषों एवं बच्चों का निःशुल्क परीक्षण और दवाइयों का वितरण किया गया।शिविर का उद्घाटन भाविप महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्षा प्रो०आशा सिन्हा,प्रान्तीय अध्यक्ष गजेंद्र प्र० सिंह,अशोक कुमार,डॉ०कान्ति मोहन सिंह,सचिव राम संजय सिंह के संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानन्द के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रो०आशा सिन्हा ने अपने जीवन की अधिकांश समय समाज के लिये समर्पित कर चुकी हैं जिन्होंने समाज कल्याण एवं उत्थान के लिये तन-मन एवं धन से हमेशा खड़ी रहनेवाली महिला हैं।इन्हीं के विशेष प्रयास से डॉ०कान्ति मोहन सिंह से समय लेकर बैठकर शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें नगर के साथ साथ पटना,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रोसड़ा, खगड़िया आदि दूर दूर से आये हुए पीड़ितों का निःशुल्क जाँच और दवाइयों का वितरण पीड़ितों के बीच किया गया।अन्य डॉक्टरों में डॉ०दिलीप,डॉ०सुशील आदि अन्य भी बाहर से आए हुए डॉक्टरों का सहयोग लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: