मोदी ने चुनाव आयोग की गरिमा धूमिल की : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 मई 2019

मोदी ने चुनाव आयोग की गरिमा धूमिल की : कांग्रेस

modi-destroy-ec-respect-congress
नयी दिल्ली, 18 मई, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सभी संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के सदस्य अशोक लवासा का खुलासा इस बात का प्रमाण है कि आयोग भी श्री मोदी के हाथों की कठपुतली है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि आयोग की बैठकों में श्री लवासा के शामिल नहीं होने का कारण उजागर होने से इस प्रतिष्ठित संस्था की गरिमा धूमिल हुई है। उन्होंने इसे आयोग के इतिहास का काला दिवस और लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि इस खुलासे से साफ हो गया है कि चुनाव आयोग श्री मोदी के हाथों की कठपुतली है। श्री सुरजेवाला ने श्री लवासा के खुलासे से जुड़ी एक खबर को ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि श्री लवासा ने आयोग की बैठकों में शामिल होने से इन्कार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को चार मई को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि आयोग की बैठकों में अल्पमत के फैसलों को रिकाॅर्ड नहीं किया जाता है और ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होने के लिए उन्हें बाध्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठकों में अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज श्री लावासा ने यह भी कहा है कि यदि आयोग की बैठक में नियमों की अनदेखी कर अल्पमत के फैसले को रिकाॅर्ड नहीं किया जाता है तो आयोग की निष्पक्षता का मतलब समाप्त हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की बैठकों में अल्पमत के फैसले को रिकाॅर्ड न करने का दबाव मोदी सरकार का रहा है, क्योंकि इन बैठकों में श्री मोदी को आदर्श चुनाव आचार संहिता का दोषी होने का अल्पमत का फैसला दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: