सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

लोकसभा निर्वाचन को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस आज

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर 22 मई 2019 को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष कक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा मीडियाकर्मियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी देंगे। समस्त मीडिया बंधुओं से प्रेस कांन्फ्रेंस में उपिस्थत होने की अपेक्षा की गई है।

मतगणना स्थल पर तैयारियां पूर्णता की ओर कलेक्टर-एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के लिये नियत स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड एवं निर्देशानुसार पूरी कर ली गई हैं।  मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा का पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किया गया है जहां पर आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्रों के साथ ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा हॉल में कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, फोटोकॉपी मशीन तथा राउंड वार परिणाम घोषित करने हेतु लाउड़स्पीकर सिस्टम की व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि मीडिया हेतु मीडिया कक्ष जिसमें टी.वी. कनेक्शन, फ़ोन कनेक्शन तथा इंटरनेट कनेक्शन रहेगा।

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के लिये मतगणना स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना दिवस 23 मई को कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। मतगणना परिसर के भीतर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी-9425300333, मतगणना क्षेत्र बाहरी परिसर का मुख्य द्वार के लिए नायब तहसीलदार सीहोर श्री संतोष धाकड़-7566846950, गणना क्षेत्र परिसर प्रथम गेट (एजेन्ट एवं मीडिया प्रवेश हेतु) अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री बृजेश सक्सेना-9893440486 एवं गणना क्षेत्र परिसर द्वितीय गेट (अधिकारियों एवं मतगणना कर्मी हेतु) तहसीलदार श्यामपुर श्री मोतीलाल अहिरवार-9425950192 को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये अधिकारी 23 मई को मतगणना प्रक्रिया के दौरान सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता एवं जिम्मेदारी से करेंगे एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चत करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।   

कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी तय

लोकसभा निर्वाचन 2019 से संबंधित मतगणना का कार्य 23 मई 2019 को शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। मतगणना उपरांत चक्रवार प्राप्त मतों के आंकड़ों को निर्वाचन आयोग की सुविधा वेबसाइट पर अपलोड़ किये जाने के पूर्व कम्प्यूट्रीकृत टेबूलेशन शीट में दर्ज आंकडों की जांच व मिलान रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त गणना पत्रकों से किये जाने के लिये अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। प्रभारी अधिकारी जिला योजना अधिकारी सीहोर श्री संजय लक्केवार रहेंगे।  नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारारियों में विधानसभा क्षेत्र बुदनी- 156 के लिये सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री हरिशंकर निमजे को सुरवाईजर एवं सहायक के रूप में शासकीय कन्या कस्तूरबा हाई स्कूल गंज लेखापाल श्री आदर्श शास्त्री को, आष्टा-157 के लिए सुपरवाइजर श्री राजकुमार महावर सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक श्री विष्णु दयाल अग्रवाल लेखापाल कार्या.परि.महाप्रबंधक पीआईयू को, इछावर-158 के लिये सुपरवाइजर श्री अरुप भौमिक एवं सहायक श्री राघवेन्द्र दीक्षित, सीहोर-159 के लिये सुपरवाइजर श्री ए.बी.तिग्गा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहायक सां.अधिकारी एवं श्री सुधीर तिवारी लेखापाल सहायक संचालक उद्यान एवं रिजर्व में सुवरवाइजर श्री रोहित सिंह कौरव सहायक सां. अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एवं श्री राजदीप सिंह चौहान लेखापाल सिविल सर्जन कार्यालय को नियुक्त किया गया है।

मतगणना स्थल पर मोबाईल एकत्रित करने के लिये कर्मचारी नियुक्त मतगणना कक्ष में मीडिया नहीं ले जा सकेगी मोबाईल

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये मतगणना स्थल शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना दिवस 23 मई को स्ट्रांग रूम के पास मोबाईल ने जाना प्रतिबंधित रहेगा। मोबाईल एकत्रित कर सुरक्षित रखे जाने के लिये कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।  गणना क्षेत्र परिसर प्रथम गेट (एजेन्ट प्रवेश हेतु) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहायक वर्ग-3 श्री दिनेश पाल एवं टेकनीशियन श्री गणेश सोनी तथा गणना क्षेत्र परिसर द्वितीय गेट (अधिकारियों एवं मतगणना कर्मी हेतु) शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय प्रयोगशाला परिचालक श्री यासीन खान एवं भृत्य मुन्नालाल मालवीय को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रतिनिधि मीडिया कक्ष के अतिरिक्त कहीं भी मोबाईल फोन नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष में मोबाईल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।  नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी 23 मई को प्रात: 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होकर संबंधितों से मोबाईल प्राप्त कर उसका टोकन जारी करेंगे एवं उसे सुरक्षित रखेंगे तथा कार्य उपरांत संबंधित को उसका मोबाईल वापस करेंगे।

अपर कलेक्टर ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ

sehore news
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचरियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। श्री चतुर्वेदी ने शपथ दिलाई कि ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों का खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।  इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उसथित थे।  


कोई टिप्पणी नहीं: