बिहार : अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के कई प्रयासों में एक प्रयास से मंजू ग्रेस सिस्टरों के हवाले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 जून 2019

बिहार : अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के कई प्रयासों में एक प्रयास से मंजू ग्रेस सिस्टरों के हवाले

manju-grace-sister-patna
पटना,01 जून। गैर सरकारी संस्था है अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ। इस संघ के द्वारा ईसाई समुदाय का कल्याण और विकास करने का कई प्रकार का प्रयास किया जाता है। उस प्रयास में मानसिक एवं शारिरिक रूप से अस्वस्थ मंजू ग्रेसी को मिशनरी आॅफ चैरिटी सोसाइटी में बेहतर इलाज के लिए रखा गया है। 

पादरी की हवेली के परिसर में है मिशनरी ऑफ चैरिटी सोसाइटी
संत मदर टेरेसा द्वारा संचालित है मिशनरी आॅफ चैरिटी सोसाइटी। उनके निधन के बाद किसी सिस्टर को संचालिका बना दी गयी है। पटना सिटी में मिशरनी आॅफ चैरिटी सोसाइटी नामी है। यहां पर बच्चों और सयानों को रखा जाता है। कुर्जी पल्ली में रहने वाली मंजू ग्रेसी के परिजनों द्वारा सोसाइटी के समक्ष मंजू ग्रेसी को सुपुर्द कर दिया गया। वह कुछ दिनों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थीं। इसके आलोक में मंजू ग्रेसी को उचित इलाज तथा देखभाल करने की जरूरत थी। जो परिवार वाले करने में अक्षम हो रहे रहे थे। 

ऐसी परिस्थिति में मिशनरी ऑफ चैरिटी सोसाइटी की मदद ली गयी
उक्त सोसाइटी की धर्मबहनों से मिलकर मंजू ग्रेसी को रखने का मार्ग तैयार कर दी अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ। इस संघ के महा सचिव एस. के.लॉरेंस ने बताया कि उनके परिजन एवं यूथ लोग मिलकर आग्रह किए कि आप इसमें सहयोग करें। उनके द्वारा सहयोग माँगने पर अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महा सचिव एस.के.लौरेंस तथा अध्यक्ष एम्ब्रोज पैट्रिक द्वारा मिशनरी ऑफ चैरिटी के हेड से बात कर मंजू को वहां रखने के लिए तैयार कर लिया गया।इस सन्दर्भ में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ  तथा कुर्जी पल्ली के कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसई राज ने दीघा थाना को  सहयोग करने के लिए पत्र लिखा था। ताकि मंजू को मिशनरी ऑफ चैरिटी पटना सिटी में रखने में कोई दिक्कत न आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजू ग्रेसी मिशनरी ऑफ चैरिटी पहुँच गयी है। इस कार्य में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ तथा कुर्जी के पल्ली पुरोहित का सहयोग रहा है तथा उम्मीद जताया है कि  वहां की सिस्टरों की देख रेख में मंजू ग्रेसी का इलाज ठीक से हो पाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: